Karwa Chauth 2024: करवा चौथ में पहनें इस तरह की चूड़ियां, सजना हो जाएंगे फिदा
Date: Oct 07, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
करवा चौथ और श्रृंगार
सजना संवरना हर महिला को बेहद पसंद होता है. इसके लिए हम लुक को लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों की मदद से कंप्लीट करते हैं.
ट्रेडिशनल लुक
बात अगर ट्रेडिशनल लुक की करें, तो करवाचौथ अब आने वाला है. जिसमें भरतीय संस्कृति के अनुसार महिलाएं साज श्रृंगार करती हैं.
सुहाग की चूड़ियां
करवा चौथ में सुहागन महिलाएं सबसे ज्यादा लाल और हरी चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं. इन रंगों को बेहद शुभ माना जाता है. इन रंगों में आप क्या डिजाइंस सेलेक्ट कर सकती हैं.
गोल्डन चूड़ी सेट
गोल्डन कलर की चूड़ी और कंगन हर आउटफिट के साथ मैच हो जाता है. डार्क से लाइट शेड तक की चूड़ियां इनके साथ काफी अच्छी लगती हैं. इनमें लटकन भी लगी होती है.
मल्टी कलर चूड़ी सेट
लाल और ग्रीन के अलावा कोई रंग पहनना चाहती हैं, तो मल्टी कलर की चूड़ियां बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप मीडियम से लेकर चौड़े कड़े पेयर कर सकती हैं.
लाल और हरी चूड़ियों का सेट
इस रंग की चूड़ियां का सेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके कॉम्बिनेशन के साथ गोल्डन में पोलकी और कुंदन के कड़े काफी अच्छे लगेंगे.
सिंपल चूड़ी सेट
कई बार साड़ी या सूट में सिंपल चूड़ी सेट भी काफी सुंदर लगते हैं. इससे भी हाथों का लुक काफी ज्यादा अलग और खूबसूरत नजर आता है.
Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा