Karwa Chauth 2024: आखिर करवा चौथ के दिन क्यों इंतजार करवाता है चंद्रमा? वजह नहीं जानती होंगी आप

Karwa Chauth 2024: आखिर करवा चौथ के दिन क्यों इंतजार करवाता है चंद्रमा? वजह नहीं जानती होंगी आप

Date: Oct 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ

करवा चौथ अब बेहद नजदिक आ चुका है. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए कठोर व्रत रखेंगी.

करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ का सुहागन महिलाओं के लिए काफी ज्यादा महत्व होता है. करवा चौथ का महत्व इतना ज्यादा होता है, कि इसमें दिवाली को तरह रौनक देखने को मिलती है.

अनोखी है परंपरा

करवा चौथ का त्यौहार अपने आप में काफी अनोखा है. व्रत के साथ इस दिन से जुड़ी पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं, और चांद को देखकर व्रत खोला जाता है.

क्यों देरी से निकलता है चांद?

क्या आपने कभी सोचा है कि, करवा चौथ के दिन चंद्रमा इतनी लेट क्यों निकलता है? दरअसल इसके पीछे कई कथाएं और साइंटिफिक कारण हैं.

शिव का चांद

कथाओं के अनुसार करवा चौथ का चांद कार्तिक महीने का चांद होता है. इसे शिव का प्रतिक माना जाता है, जो कड़ी तपस्या के बाद देरी से निकलता है. इसे बेहद शुभ माना जाता है.

ये भी है कारण

चांद का देरी से निकलने के पीछे कार्तिक और पूर्णिमा तिथि वजह बताई गई है. जो काफी हद तक सही भी है. तिथि के अनुसार करवा चौथ का देरी से निकलना तय माना जाता है.

साइंटिफिक कारण

पृथ्वी का चक्कर लगाने में चंद्रमा को 27 दिन के आसपास लगते हैं. जिसके लिए वो 12 डिग्री में घूमता है. जिस बदलाव की वजह से चंद्रमा एक घंटे के करीब देरी से दिखता है.

Next: दिवाली के बाद बच गए हैं बताशे और खील? इस तरह करें इस्तेमाल

Find out More..