इन गर्मियों में घर को रखें ठंडा, ताकि मिल सके असली सुकून

इन गर्मियों में घर को रखें ठंडा, ताकि मिल सके असली सुकून

Date: Jun 15, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

घर में क्रॉस वेंटिलेशन बनाए रखें, यानी हवा आने और जाने दें.

खिड़कियों के पास कभी भी भारी-भरकम चीज न रखें

दोपहर के समय खिड़कियां खुली न रखें.

कोशिश करें कि सुबह 5 से 8 और शाम 7 से 10 बजे घर की खिड़कियां जरूर खोलें.

खिड़कियों पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड्स लगा दें.

पर्दे मोटे नहीं हैं तो डबल पर्दे लगा सकते हैं.

हॉल, डाइनिंग स्पेस पर एक एग्जॉस्ट फैन लगवाएं

कांच के बाउल में पानी भरकर गुलाब की पंखुड़ियां डालें, इससे फ्रेशनेस बनी रहेगी.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..