काम की हैं ये किचन क्लीनिंग टिप्स, सिंक में जमा कूड़ा दो मिनट में हो जाएगा साफ
Date: Sep 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
किचन का सिंक
किचन में सिंक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. गंदे बर्तनों को साफ करने से लेकर सब्जियां धोने तक में सिंक काफी काम आता है, लेकिन कई बार सिंक में खाना या कूड़ा फंसने से ड्रेनेज जाम हो जाता है, जिस वजह से पानी जमने लगता है.
ऐसे होगी क्लीनिंग
किचन के सिंक को साफ करना आसान नहीं होता है. पहले पाइप खोलना फिर उसे कचरा निकालना और फिर उसे साफ करना इन सब में काफी ज्यादा टाइम लग जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, पाइप खोले बिना ब्लॉकेज को रिमूव करना बेहद आसान है?
इन चीजों को करें क्लीनिंग
भारत रफ्तार के जरिए हम आपको बताएंगे कि, कैसे किचन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से सिंक में जमा गंदगी को चुटकियों में क्लीन किया जा सकता है. साथ ही ड्रेनेज भी तुरंत खुल जाएगा.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा किचन का बेस्ट क्लीनिंग एजेंट होता है इसकी मदद से पाइप में फांसी गंदगी को आसानी से निकाला जा सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल
दो चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच सिरका और पानी मिला दें. इस घोल को ड्रेनेज में डालकर रबर स्टॉप से बंद कर दें. फिर सिंक में गर्म पानी डालकर नल चला दें. इससे सिंक का ब्लॉकेज खुल जाएगा.
ईनो
सिंक के ड्रेनेज की ब्लॉकेज खोलने के लिए ईनो का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे सिंक में जमा कचरा तुरंत साफ हो जाएगा और पाइप भी क्लीन हो जाएगा.
कैसे करें इस्तेमाल
एक पैकेट ईनो को घोलकर ड्रेनेज में 20 से 25 मिनट के लिए डालकर छोड़ दें. फिर इसमें सफेद सिरका डालें. अब तेज बहाव के साथ गरम पानी डालें और ड्रेनेज को पलट दें. गंदगी तुरंत साफ हो जाएगी.
Next: केरल में क्यों पहनते हैं सफेद और गोल्डन साड़ी, जानें कासवु साड़ी का इतिहास