अच्छे परवरिश के लिए बच्चों के साथ कैसे करें व्यवहार प्रेमानंद महाराज से जानिए

अच्छे परवरिश के लिए बच्चों के साथ कैसे करें व्यवहार प्रेमानंद महाराज से जानिए

Date: Aug 01, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

प्रेमानंद महाराज

हिंदू जगत की जाने-माने कथावाचक महाराज प्रेमानंद का सत्संग दूर-दूर से लोग सुनते मथुरा जाते हैं. प्रेमानंद जी अपने विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं.

परवरिश को लेकर क्या कहा?

महाराज ने अपनी एक वीडियो में माता-पिता को सुझाव देते हुए बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए. इसके बारे में बताया हैं, आप भी उसे जरूर सुने.

बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताएं

पैरेंट्स को अपने बिजी लाइफस्टाइल में से बच्चों के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए और उनसे बात करनी चाहिए. अपने बच्चे को कम से कम आधा घंटा जरूर दें.

दोस्त की तरह रहें

माता-पिता को बच्चों से हमेशा प्यार से बात करना चाहिए. उनके साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करें, ताकि बच्चे अपने मन की बात पेरेंट्स से खुलकर कह सकें. 

बच्चों की बातों को समझें

बच्चों को डांटे नहीं गलती करने पर प्यार से समझाएं. बच्चों को ये नहीं लगना चाहिए कि अगर हम अपनी गलती के बारे में बताएंगे तो इस पर वो गुस्सा करेंगे.

विश्वास दिलाएं

बच्चों से बात करें उनको यह विश्वास दिलाए कि अगर वो अपनी प्रॉब्लम माता-पिता को बताते हैं, तो वो उनकी समस्या का समाधान निकालने में उनकी मदद करेंगे. 

बच्चे की गलतियों को सुधारें

बच्चे जब अपनी गलतियां आपके सामने रखें तो माता-पिता को चाहिए कि बिना गुस्सा किए उनसे बात करें, उनकी कमियों को बताएं जिससे उन्हें समझदारी से संभाल जा सके.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..