जानिए सिल्क साड़ी को स्टोर करने का सही तरीका, सालों साल बरकरार रहेगी चमक

जानिए सिल्क साड़ी को स्टोर करने का सही तरीका, सालों साल बरकरार रहेगी चमक

Date: Dec 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सिल्क साड़ी

हर महिला की वॉर्डरोब में सिल्क की साड़ी जरूर मिल जाएगी. ऐसा हो भी क्यों ना. सिल्क की साड़ी का फैशन कभी भी आउट नहीं होता. ये साड़ी सदाबहार रहती है.

हर पार्टी की जान

सिल्क की साड़ी को किसी भी पार्टी फंक्शन में आसानी से कैरी किया जा सकता है. ये साड़ी पार्टी में जान डालने के लिए काफी है.

चमक पड़ने लगे फिंकी

अक्सर सिल्क की साड़ी को धोने से उसकी चमक फींकी सी पड़ने लगती है. जिसे फिर पहनने का मन नहीं करता और देखने में भी आकर्षित नहीं लगती.

सिल्क साड़ी ऐसे करें स्टोर

आज हम आपको सिल्क साड़ी को स्टोर करने के ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनको आजमाने के बाद आप भी अपनी सिल्क साड़ी सालों साल तक नई जैसी तक पाएंगी.

पहली टिप्स

जब भी सिल्क की साड़ी धोएं, तो उसे रस्सी के बजाय सॉफ्ट तौलिए पर रखें.

दूसरी टिप्स

सिल्क की साड़ी घर में धो रही हैं, तो उसे धूप की बजाय छाया में सुखाएं.

तीसरी टिप्स

अगर आप सिल्क की साड़ी को रिंकल्स फ्री रखना चाहती हैं, तो उसे हैंगर में टांगकर रखें. साथ ही कुछ टाइम पर उसके फोल्ड को बदलते रहें.

चौथी टिप्स

सिल्क की सदियों में कीड़ा लगने से सबसे ज्यादा डर रहता है. इससे बचने के लिए उसमें नेपथ्लीन बॉल्स का इस्तेमाल करें.

पांचवीं टिप्स

सिल्क की साड़ी को स्टोर करने के लिए सॉफ्ट कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें. उस कपड़े में अच्छे से लपेटकर साड़ी को स्टोर करें.

Next: सर्दियों में घर पर जमाएं बाजार जैसी दही, टेस्ट भी रहेगा लाजवाब

Find out More..