जानिए आईने से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स, किस दिशा में लगाना है सही ?
Date: Oct 08, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
शीशा
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि घर में छोटे-छोटे वास्तु नियमों का ध्यान रखने पर भी आपको जीवन में बड़े-बड़े लाभ देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में यदि आप वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर अपने घर में आईना लगाते हैं, तो इससे आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता है।
बेडरूम में आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी अपने बेडरूम में आईना नहीं लगना चाहिए, क्योंकि इससे दांपत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
कौन-सी दिशा सही?
आईने को इस तरह लगाना चाहिए कि चेहरा देखते समय आपका मुख्य उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रहे। यदि आप छत पर आईना लगाना चाहते हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर लगाना चाहिए।
टूटा हुआ आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी टूटा हुआ आईना नहीं लगना चाहिए, वरना इससे वास्तु दोष लगने का डर बना रहता है। इसलिए यदि घर में टूटा हुआ आईना लगा हुआ है, तो उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए|
ड्रेसिंग रूम में आईना
ड्रेसिंग रूम में आईने को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर वाली दीवार पर लगाएं| यह शीशा 4 से 5 फीट ऊंचा होना चाहिए|
किचन में आईना
किचन या रसोई घर के ठीक सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए, या किचन में शीशा नहीं लगाना चाहिए| ऐसा करने से घर के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है|
गंदा आईना
वास्तु के अनुसार घर के आईने को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए| वास्तु के अनुसार गंदे या फिर धुंधले चित्र बनाने वाले आईन शोक का कारण बनते हैं|
Next: यूं ही नहीं पीते रहिए पानी, वजन के हिसाब से जानिए कितना पिएं पानी