सिर्फ खाना ही नहीं, नाभि में घी लगाने के भी होते है गजब के फायदे
Date: Nov 06, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
नाभि में घी लगाना
घी खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-E, विटामिन-A, विटामिन-D और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो आपको कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं। घी को नाभि में लगाने से भी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
स्किन
समूद स्किन पाना चाहते हैं तो रोजाना नाभि में 2-3 बूंद घी डालने से फायदा मिलेगा। कहा जाता हैं नाभि में घी डालने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद होती है।
कब्ज
कब्ज की सम्स्या दूर करने के लिए घी का उपयोग किया जाता है। इसके लिए रात में सोते समय घी की 2-3 बूंद नाभि में डालें। इससे सुबह मोशन अच्छे से होगा और कब्ज की शिकायत दूर होगी।
जोड़ों का दर्द
अगर कोई व्यक्ति जोड़ों के दर्द से परेशान है, तो उसे ठीक करने के लिए नाभि में घी लगा सकते हैं। रात में सोने से पहले घी से नाभि के चारों तरफ मालिश करें या घी की कुछ बूंदें नाभि में डालें।
आंखें
घी का इस्तेमाल से आंखों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। रात को सोने से पहले 3-4 बूंद घी की नाभि पर डालें और हाथों से अच्छे से फैला लें और मालिश करें।
होंठ
रोजाना नाभि में घी डालने से होंठ फटना बंद हो जाते हैं। रात में सोते वक्त रोजाना घी डालना फायदेमंद होता है। इससे होंठ फटना तो बंद होते ही हैं साथ ही होंठ मुलायम भी बने रहते हैं।
सर्दी जुकाम
बदलते मौसम में अक्सर लोग सर्दी जुकाम आदि से परेशान रहते हैं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए नाभि में गाय का घी डालना बेहतर विकल्प है। रात को सोने से पहले गाय के घी की कुछ बुंदें नाभि में डालें|
पीरियड्स
पीरियड्स के दौरान अक्सर महिलाएं काफी दर्द और ऐंठन का सामना करती हैं। ऐसे में इस दर्द को दूर करने में गाय का घी बेहद उपयोगी है। रात को सोने से पहले यह महिलाएं अपनी नाभि में गाय के घी को डालें।
Next: हेयरफॉल पर लगाएं लगाम, अप्लाई करें ये चीजें, मिलेगी राहत