चाय में चाहिए अदरक का कड़क स्वाद? जानिए अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका

चाय में चाहिए अदरक का कड़क स्वाद? जानिए अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका

Date: Nov 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

अदरक वाली चाय

अगर दिन की शुरुआत अदरक वाली कड़क चाय के साथ हो जाए तो कहने ही क्या| शरीर को एनर्जी चाहिए हो या दिनभर की थकान दूर करनी हो तो, एक कप अदरक की चाय बनती है|

चाय बनाने का तरीका

काफी लोग चाय बनाते समय, दूध में चायपत्ती डालते ही उसमें अदरक डाल देते हैं, जिसके चलते चाय में अदरक का स्वाद ठीक तरीके से नहीं आ पाता|

अदरक जरूरी

अगर आप अच्छी और कड़क अदरक वाली चाय बनाना चाहते हैं, तो चाय बनाते वक्त सही समय में अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए|

सही तरीका

चाय बनाते समय आप चायपत्ती, दूध और चीनी डालने के बाद जब उसमें उबाल आ जाए तो, उस चाय में अदरक डालें|

ध्यान रखें ये बात

चाय में अदरक का तेज स्वाद चाहिए तो उसमें अदरक को कूटकर बिल्कुल ना डालें|

वजह

जिस बर्तन में अदरक कूटते हैं, उस तरीके से आधी अदरक बर्तन में हु चिपकी रह जाती है|

कद्दूकस का इस्तेमाल

अदरक वाली चाय बनाने के लिए आप अदरक को कद्दूकस में घिसकर इस्तेमाल में लाएं|

सेहत में सुधार

अदरक वाली चाय पीने से ना सिर्फ सर्दियों में आराम मिलता है बल्कि, सेहत में काफी हद तक सुधार होता है|

Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग

Find out More..