चाय में चाहिए अदरक का कड़क स्वाद? जानिए अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका
Date: Nov 19, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
अदरक वाली चाय
अगर दिन की शुरुआत अदरक वाली कड़क चाय के साथ हो जाए तो कहने ही क्या| शरीर को एनर्जी चाहिए हो या दिनभर की थकान दूर करनी हो तो, एक कप अदरक की चाय बनती है|
चाय बनाने का तरीका
काफी लोग चाय बनाते समय, दूध में चायपत्ती डालते ही उसमें अदरक डाल देते हैं, जिसके चलते चाय में अदरक का स्वाद ठीक तरीके से नहीं आ पाता|
अदरक जरूरी
अगर आप अच्छी और कड़क अदरक वाली चाय बनाना चाहते हैं, तो चाय बनाते वक्त सही समय में अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए|
सही तरीका
चाय बनाते समय आप चायपत्ती, दूध और चीनी डालने के बाद जब उसमें उबाल आ जाए तो, उस चाय में अदरक डालें|
ध्यान रखें ये बात
चाय में अदरक का तेज स्वाद चाहिए तो उसमें अदरक को कूटकर बिल्कुल ना डालें|
वजह
जिस बर्तन में अदरक कूटते हैं, उस तरीके से आधी अदरक बर्तन में हु चिपकी रह जाती है|
कद्दूकस का इस्तेमाल
अदरक वाली चाय बनाने के लिए आप अदरक को कद्दूकस में घिसकर इस्तेमाल में लाएं|
सेहत में सुधार
अदरक वाली चाय पीने से ना सिर्फ सर्दियों में आराम मिलता है बल्कि, सेहत में काफी हद तक सुधार होता है|
Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद