जान लीजिये पेरिस ओलंपिक और मेडल से जुड़ी खास बातें

जान लीजिये पेरिस ओलंपिक और मेडल से जुड़ी खास बातें

Date: Aug 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

ओलंपिक

खेलों के इस महाकुंभ ओलंपिक में दुनिया भर के कई देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं. इसमें हिस्सा लेना और जीतना हर एथलीट का सपना होता हैं. 

कठिन मुकाबले

इसमें कई देशों के खिलाड़ियों के देश का मुकाबला होता है. ओलंपिक में मेडल लाना अपने आप में गौरव की बात होती है. 

ओलंपिक से जुड़ी रोचक बातें

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ओलंपिक और इसके मेडल से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे.

जीत की देवी

इस महाकुंभ के खेल में जीतने वाले हर एथलीट को मेडल दिया जाता है, जिस पर जीत की देवी की तस्वीर बनी होती है.

ग्रीस की देवी नाइकी

ओलंपिक मेडल को देखकर कई लोगों के मन में सवाल उठते हैं. आखिर कौन है ये देवी. मेडल पर जो देवी की तस्वीर बनी है वह ग्रीस की जीत की देवी नाइकी है.

भारत को ओलंपिक में पहला मेडल

भारत ने 1990 में पेरिस की मेजबानी में हुए ओलंपिक खेलों में पहली बार हिस्सा लिया था. इसमें भारत के जाबाज खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचर्ड ने दो रजत पदक जीते थे. 

ओलंपिक में गोल्ड मेडल

भारत ने 1928 के ओलंपिक में हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. भारत के खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने पहले निजी गोल्ड मेडल 2008 में जीता था.

ओलंपिक नाम कैसे पड़ा

3000 साल पहले ओलंपिक खेल की शुरुआत ग्रीस में हुई थी. ग्रीस के ओलंपिया शहर में इस खेल को खेला गया, जिसके बाद इस खेल का नाम ओलंपिक पड़ा. 

किस चीज से बनता है गोल्ड मेडल?

प्रथम विश्व युद्ध से पहले गोल्ड मेडल शुद्ध सोने से बनता था. लेकिन युद्ध के बाद से इस मेडल को सोने की परत चले चांदी से बनाए जाता हैं.

मेडल में कितना फीसदी सोना?

ओलंपिक गेम में दिए जाने वाले गोल्ड मेडल में सिर्फ 6 ग्राम सोना होता है. जिसका मेडल के ऊपर कोटिंग किया जाता है, बाकी करीब 92.5℅ चांदी से बना होता है.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..