जानिए कहां-कहां समुंद्र से बड़ी बहती हैं नदियां

जानिए कहां-कहां समुंद्र से बड़ी बहती हैं नदियां

Date: Jul 28, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

समुद्र भी पड़ जाए छोटा

समुद्र का नाम सुनते ही हमें लगता है इससे बड़ी  कुछ नहीं होगा लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसी बड़ी नदियां हैं जो समुद्र से भी बड़ी है.

जानकार हो जाएंगे हैरान

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन दुनिया में ऐसी कई नदियां हैं जो काफी  लंबी है जिनका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.

सबसे लंबी नदी

नील नदी दुनिया की सबसे लंबी नदी हैं, जिसकी लंबाई 6 हजार 650 किमी है. ये नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है.

अमेजन नदी

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी हैं, जो साउथ अमेरिका में बहती है. इसकी लंबाई 6 हजार 575 किमी है.

यांग्त्ज़ी नदी

तीसरी सबसे बड़ी नदी चीन में बहने वाली यांग्त्ज़ी नदी है, जिसकी लंबाई 6300 किलोमीटर है.

मिसिसिपी नदी

अमेरिका में मौजूद नदी मिसिसिपी नदी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी नदी है. जो 6 हजार 275 किमी लंबी है.

योनिस- आंगारा- सेलेंगा-इडर नदी

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी नदी रूस में बहती है जिसका नाम योनिस- आंगारा- सेलेंगा-इडर नदी है. इसकी लंबाई 5 हजार 539 किमी है.

भारत की सबसे बड़ी नदी

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है, जो 2 हजार 525 किलोमीटर लंबी है.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..