चेहरे पर दाग धब्बे और पिंपल्स से छुटकारा दिलाएगी भिंडी, जानिए कैसे

चेहरे पर दाग धब्बे और पिंपल्स से छुटकारा दिलाएगी भिंडी, जानिए कैसे

Date: Jul 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

भिंडी

भिंडी को सब्जियों की रानी कहेंगे तो गलत नहीं होगा. बच्चों से लेकर बड़े तक को भिंडी बहुत पसंद होती है. भिंडी जितनी स्वाद में बेहतरीन होती है. ये स्किन के लिए भी उतनी ही लाजवाब होती है.

स्किन प्रॉब्लम करे सॉल्व

चेहरे में होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते हैं. जो कभी-कभी शर्मिंदगी का कारण तक बन जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप भिंडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल

भिंडी का चेहरे पर इस्तेमाल कैसे करना है, चलिए इस बारे में भी जान लेते हैं. 

भिंडी फेस पैक

भिंडी का फेस पैक बनाने के लिए 12 से 15 भिंडी को अच्छे से धो लें. फिर इस मिक्सचर को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें और धो लें.

भिंडी और दही का फेस पैक

6 से 7 भिंडी को अच्छी तरीके से धोने के बाद उसमें थोड़ा सा दही और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक करीब 15 मिनट लगाकर धो लें. इससे चेहरा हाइड्रेट रहेगा.

भिंडी का मास्क

6 से 7 भिंडी को लेकर उसे अच्छे से धो लें और पीस लें. फिर एक छन्नी की मदद से उसके पानी को अलग कर लें. फिर जो पानी निकलेगा उसे मास्क को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. 

भिंडी का तेल

10 से 12 भिंडी को धोकर अच्छी तरीके से सुखा लें. फिर इसे नारियल के तेल में डालकर तब तक पकाएं जब तक ये सुनहरा ना हो जाए फिर इसे छान लें.

चेहरे के लिए भिंडी के फायदे

भिंडी में विटामिन ए और विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं. जो स्किन को हेल्दी रखने में मददगार है. भिंडी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से आपको पिंपल्स और दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है. 

पैच टेस्ट जरूरी

अगर आप भिंडी का इस्तेमाल चेहरे पर कर रहे हैं तो उससे पहले इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें. क्योंकि इससे एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है.

Next: भाई दूज पर भाई को खिलाएं टेस्टी कच्चे आलू की खस्ता पूरी

Find out More..