फ्रिज में काफी दिनों से रखी है बची हुई ब्रेड, तो इस तरीके से बनाएं शानदार स्नैक्स

फ्रिज में काफी दिनों से रखी है बची हुई ब्रेड, तो इस तरीके से बनाएं शानदार स्नैक्स

Date: Aug 05, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

काम का है ब्रेड का हर हिस्सा

वैसे तो ब्रेड का हर एक हिस्सा बड़े ही काम का होता है. जिनकी मदद से कई सारी रेसिपी भी बनाई जा सकती है. जिनके बारे में आपको जान लेना जरूरी है. 

अगर बच जाए ब्रेड का किनारा

ऐसी कई सारी चीज हैं जो ब्रेड से बनाई जाती हैं. जिनमें अक्सर ब्रेड का किनारा बच जाता है. कई लोग इसे फेंक देते हैं लेकिन आपको बता दे यह बहुत ही काम की चीज होती है. 

बनाएं मजेदार डिश

अगर आपके घर में भी ब्रेड का किनारा बचकर रह जाता है, तो आप इसकी मजेदार रेसिपी बना सकते हैं. जिन्हें बच्चे भी बार-बार खाने की ज़िद जरूर करेंगे.

क्रिस्पी नमकीन

क्रिस्पी नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के बचे हुए किनारे को तवे में अच्छे से रोस्ट कर लें. फिर इसमें चाट मसाला नमक काली मिर्च और मिर्च मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसे बनाने में 5 मिनट भी नहीं लगते आपका क्रिस्पी नमकीन तैयार है.

दाल विद रोस्टेड ब्रेड

दाल को गाढ़ा बनाने के बाद उसमें प्याज टमाटर और लहसुन का तड़का दें. इसके बाद ब्रेड के किनारों को तवे में अच्छे से रोस्ट कर लें. फिर एक सर्विंग बाउल में इन ब्रेड के टुकड़ों को डालने के बाद इसके ऊपर से डालें और गरमा गरम सर्व करें. 

ब्रेड मिठाई

आप ब्रेड के किनारों से देसी स्टाइल ब्रेड मिठाई भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको दूध, मलाई मेवे और बटर या घी की जरूरत पड़ेगी. इसलिए दूध में इन सभी चीजों को मिलाकर अच्छे से उबाले और गाढ़ा होने तक पका लें. फिर एक प्लेट में ब्रेड के किनारों को रखकर इस मिश्रण को उसके ऊपर डालकर सर्व करें.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..