घर पर इस तरह बनाएं क्रिस्पी सैंडविच, कभी नहीं भूल पाएंगे स्वाद

घर पर इस तरह बनाएं क्रिस्पी सैंडविच, कभी नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Date: Aug 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सैंडविच

ज्यादातर लोग काफी या चाय के साथ ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में सैंडविच खाना पसंद करते हैं.आप ब्रेड की मदद से तरह-तरह के सैंडविच बना सकते हैं.

हेल्दी और लाइट

सैंडविच एक टेस्टी, हेल्दी और लाइट फूड है. जिसे कई तरह की सब्जियों और मक्खन के साथ मिलकर बनाया जाता है.

सॉगी सैंडविच

अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका सैंडविच नीचे से गिला हो जाता या सॉगी हो जाता है. अगर आपका सैंडविच भी इस समस्या से परेशान है तो ये टिप्स फॉलो करें. 

सैंडविच बनाने का तरीका

आज हम आपको सैंडविच बनाने का परफेक्ट तरीका बताएंगे. जिससे आप घर पर आसानी से क्रिस्पी सैंडविच बना सकते हैं.

सैंडविच इंग्रेडिएंट्स

सैंडविच में डालने वाले इंग्रेडिएंट्स को पहले अच्छी तरह से सुख ले, उसके बाद इस्तेमाल करें, ऐसा करने से सैंडविच सॉगी नहीं होगा.

मक्खन की लेयर

सैंडविच बनाते समय वेजिटेबल्स में मक्खन मिलाने की गलती ना करें, मक्खन का एक मोटा लेयर ब्रेड पर लगाएं. इससे सैंडविच जल्दी गीला नहीं होगा.

ग्राम इंग्रेडिएंट्स ना डालें

सैंडविच में गलती से भी गर्म इंग्रेडिएंट्स ना डालें, क्योंकि गर्म इंग्रेडिएंट्स ब्रेड को मुलायम कर देते हैं, जिससे सैंडविच गीला हो जाता है. 

ओट्स का इस्तेमाल

सैंडविच इंग्रेडिएंट्स में ओट्स का इस्तेमाल करें, ओट्स के इस्तेमाल से ब्रेड गिला नहीं होगा.

इंग्रेडिएंट्स की मात्रा

सैंडविच बनाते समय ब्रेड की साइज को ध्यान में रखकर उसमें इंग्रेडिएंट्स डालें. इंग्रेडिएंट्स ज्यादा होने से ब्रेड से बाहर आ जाते हैं.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..