फ्रेंडशिप डे के लिए घर पर बनाएं कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स

फ्रेंडशिप डे के लिए घर पर बनाएं कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स

Date: Aug 03, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

फ्रेंडशिप डे

दोस्ती एक बहुत प्यार रिश्ता है. दोस्त वो है जिससे हम अपनी सारी बातें शेयर करते हैं. जो हमारे साथ हमेशा खड़ा रहता है, इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती को खास बनाने के लिए कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स गिफ्ट करें. 

पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम

अपने दोस्त  की एक अच्छी सी तस्वीर ने उसे एक सुंदर फोटो फ्रेम में फ्रेम करें, इसके बाद आप इसे पेट करें या इस पर कुछ खास लिखकर दे सकते हैं. 

हैंडमेड कार्ड

अपने दोस्त के लिए एक सुंदर सा कार्ड तैयार करें, उस पर कुछ प्यारे से शब्द लिखें. फिर इसे स्टीकर ग्लिटर रिबन या स्टोन से सजा सकते हैं.

DIY बूकमार्क

अपने दोस्त के पसंदीदा कलर या डिजाइन का एक बुकमार्क तैयार करें. इसे बनाने के लिए आप रिबन, मोती, स्टीकर, ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पर्सनलाइज्ड कॉफी मग

आप अपने दोस्त के नाम, फोटो या कुछ लिखकर का एक मग पर पेंट करके दे सकते हैं.

हैंडमेड ज्वेलरी

अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके मोती, धागे, स्टोन, रिबन की मदद से आप अपने दोस्त के लिए कुछ ज्वेलरी बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं.

DIY कैंडल

आप अपने दोस्त को उसके पसंदीदा कलर और खुशबू की कैंडल बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड स्क्रैपबुक

एक साधारण बागली उसे पेंट करें या उस पर कुछ अच्छा सा लिखकर आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं. 

DIY गिफ्ट बास्केट

अपने दोस्त की पसंदीदा चीजें जैसे परफ्यूम स्नेक्स ड्रिंक चॉकलेट्स का एक गिफ्ट बॉस्केट तैयार कर सकते हैं.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..