हिंदू धर्म में दिवाली धनतेरस का खास महत्व है इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की विधि विधान से पूजा की जाती है
वेस्ट मटेरियल
अगर आप भी इस दिवाली कुछ नया करना चाहते हैं वेस्ट मटेरियल को रीयूज करना चाहते हैं तो ये आइडिया बेस्ट रहेगा
एल्युमिनियम फाइल
ज्यादातर घरों में एल्युमिनियम फाइल का इस्तेमाल खाना रखने जैसे रोटी, पराठा, पूरी रखने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर आपको भी घर में सफाई के दौरान एल्युमिनियम फाइल मिले तो इसे फेंके नहीं संभाल कर रख लें
वेस्ट मटेरियल से सजाएं घर
आप एल्युमिनियम फाइल और कैंडल से दिए बना सकते हैं, तो इन्हें देखने की बजाय इसका घर सजाने में इस्तेमाल करें
दिवाली पर दिये पर बनाएं
तो चलिए आज हम आपको दिवाली के इस खास मौके पर एल्युमिनियम फाइल और मोमबत्ती सेट दिए बनाना बताएंगे.
एल्युमिनियम फाइल से दिया
एल्युमिनियम फाइल इस्तेमाल के बाद खराब हो जाते हैं लेकिन सिकुड़न वाले एल्युमिनियम फाइल से दिये बनाए जा सकते हैं
कैसे बनाए दिये
एल्युमिनियम फाइल को चौकोर आकार में काट ले, कम से कम तीन से चार परत एल्युमिनियम फाइल के लें जिससे दिया मजबूत बने
गोल दीया बनाएं
दीये को किसी गोल सर्फेस जैसी छोटी चीज से हाथों से दबाएं, जिससे अल्युमिनियम फाइल शीशी की मुंह जैसे आकार का बन जाए
Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा