घर पर इस तरह बनाएं जादुई तेल, हमेशा के लिए भाग जाएगा डैंड्रफ

घर पर इस तरह बनाएं जादुई तेल, हमेशा के लिए भाग जाएगा डैंड्रफ

Date: Nov 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

डैंड्रफ की समस्या

डैंड्रफ की समस्या किसी को भी कभी भी हो सकती है. ये समस्या इस मदर परेशान करती है. जिससे निपटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

आसान तरीका

आज हम आपको घर पर एक खास तेल को बनाने के बारे में बताएंगे, जिसे बनाना काफी आसान है. जिससे ना सिर्फ बालों की देखभाल होती है, बल्कि डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा.

आयुर्वेदिक वरदान

आयुर्वेद में ऐसे कई सारे घरेलू उपाय है, जो बालों की देखभाल अच्छे से करते हैं. बालों के लिए नारियल तेल, तुलसी और कपूर सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. जिससे बालों के लिए तेल बनाया जा सकता है.

इस तरह बनाएं तेल

बालों के लिए ये जादुई तेल बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल, कुछ बूंदे रोजमेरी ऑयल, छोटा कपूर का टुकड़ा, तुलसी का अर्क, कुछ बूंद पुदीने के तेल की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल डालें. इससे बालों में चमक बढ़ेगी.

दूसरा स्टेप

अब इसमें रोज मैरी ऑयल, तुलसी का अर्क और पुदीने का तेल डालें. इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें.

तीसरा स्टेप

अब इसमें कपूर का टुकड़ा डालें. इसे ढककर रात भर के लिए रख दें. इस प्रोसेस से आयुर्वेदिक गुण अपना असर तेल में छोड़ देंगे.

चौथा स्टेप

अगले दिन इस तेल को स्कैल्प में अच्छे से लगाएं. इसे 2 से 3 घंटे या पूरी रात बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं.

रोजमेरी ऑयल के फायदे

इस ऑयल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है. इसमें मौजूद एंटी फंगल गुण डैंड्रफ कंट्रोल करते हैं. इसके इस्तेमाल से बाल हेल्दी और मजबूत होते हैं.

कपूर के फायदे

एंटी सेप्टिक गुणों से भरपूर कपूर बालों और स्कैल्प को ताजगी देते हैं. इससे सिर में खुजली और सूजन कम होती है.

तुलसी का अर्क

इससे डैंड्रफ से होने वाले फंगल इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं इससे हेयर फॉल कंट्रोल में रहता है.

पुदीना का तेल

पुदीने की तासीर ठंडी होती है. जिससे सिर को ठंडक मिलती है. ये स्कैल्प के बल्ड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है और ग्रोथ में सुधार होती है.

Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ

Find out More..