कोरियन ग्लास स्किन चाहिए तो घर में आसानी से बनाएं चावल के पानी का टोनर
Date: Oct 17, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
चावल के पानी का टोनर
कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इसे नेचुरल टोनर की तरह इस्तेमाल करके, आप भी चावल के पानी के गुणों को अपनी त्वचा में उतार सकते हैं।
सबसे पहले एक कटोरी चावल को धुल कर साफ कर लें। अब इसे एक कटोरी दूध में भिंगोकर दो घंटो के लिए रखें।
स्टेप 2
दो घंटे बाद भींगे हुए इस चावल को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को मलमल के कपड़े में बांधकर लटका दें और नीचे एक बर्तन रखें और पानी स्टोर करें|
स्टेप 3
अब एक टी बैग को पानी में आधे घंटे डीप करके रखें।आधे घंटे बाद एक बाउल में तैयार चावल के क्रीमी पानी, ग्रीन टी का पानी, एलोवेरा जेल, एसेंशियल ऑयल, जोजोबा ऑयल को अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 4
अब इस तैयार मिश्रण को एक बॉटल में भरकर रखें, और डेली सुबह शाम अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो के साथ साथ कसाव भी आएगा।
Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा