अपना लीजिए आसान तरीका, कभी नहीं फैलेगा काजल

अपना लीजिए आसान तरीका, कभी नहीं फैलेगा काजल

Date: Sep 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

काजल

कहते हैं, आंखे दिल की काफी बातों को बयां करती हैं. इन्हीं आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं और लड़कियां काजल लगाती हैं. जिसके बाद वो कजरारी हो जाती हैं.

जब फैलने लगे काजल

काजल लगाने के कुछ देर तक तो आंखें बहुत खूबसूरत दिखती हैं. लेकिन जैसे-जैसे काजल फैलना शुरू होता है, वैसे ही वैसे चेहरे का नूर खत्म होने लगता  है.

क्या है बेस्ट तरीका

अगर आप भी काजल फैलने से परेशान हो चुकी हैं, और चाहती हैं कि काजल आंखों में बिना फैले लंबे समय तक चले तो, आपको कुछ तरीकों के बारे में पता होना चाहिए.

पहले लगाएं प्राइम

जब भी काजल अप्लाई करें, तो आई एरिया में सबसे पहले प्राइम लगाएं.

काजल रहेगा स्टे

प्राइमर को लगाने के बाद मेकअप लम्बे समय तक स्टे रहता है. ठीक इसी तरह वो काजल के लिए भी काम करता है.

सोखेगा ऑयल

प्राइमर लगाने से आई एरिया के आस पास ऑयल नहीं जमा हो पाता. वो ऑयल को सोख लेता है.

पाउडर

अगर आप चाहती हैं कि आपकी आंखों का काजल सेट रहे तो, ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तमाल जरूर करें.

स्मज फ्री रहेगा काजल

पाउडर का इस्तेमाल करने से काजल के फैलने के चांसेस काफी कम रहते हैं.

वाटर प्रूफ काजल

आजकल मार्केट में कई तरह के काजल मिलते हैं. कोशिश करें कि हमेशा वाटर प्रूफ काजल ही खरीदें. वाटर प्रूफ काजल लंबे समय तक आंखों में टिका रहता है.

कौन सा काजल बेस्ट

काजल पेंसिल हमेशा पतली टिप वाली होनी चाहिए. इसके अलावा ध्यान रखें कि काजल ब्रांडेड ही हो.

ऐसे आएगी सफाई

जब भी काजल लगाएं तो कॉटन पैड या टिशू पेपर की मदद लें. इससे काजल लगाने में सफाई आएगी.

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..