सूप पर जम गई है फफूंदी, तो ये तरीका अपनाएं, चुटकियों में फफूंदी को साफ करें

सूप पर जम गई है फफूंदी, तो ये तरीका अपनाएं, चुटकियों में फफूंदी को साफ करें

Date: Aug 13, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

फफूंदी

धूप की कमी के कारण अनाज कपड़े दीवार स्लैप के अलावा प्लास्टिक और लकड़ी की चीजों में बारिश के दिनों में फफूंदी की समस्या बढ़ जाती है. 

फफूंदी साफ करने के तरीके

अगर आपके भी घर में रखे सामान में फफूंदी लग गई है और उसे साफ करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको फफूंदी साफ करने का आसान तरीका बताएंगे. 

धूप में सुखाएं

सबसे पहले जिस भी सामान में फफूंदी लगी हो उसे धूप में रखें. इसे अच्छे से सुखाने के बाद फफूंदी को कपड़े या ब्रश की मदद से साफ कर ले.

विनेगर का इस्तेमाल करें

विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में लेकर घोल लें. स्प्रे बोतल की मदद से फफूंदी वाली जगह पर स्प्रे करें और कुछ समय के लिए छोड़ दें फिर किसी कपड़े से पूछ दें.

ब्रश की मदद से साफ करें

आप फफूंदी को मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें. इसके बाद इस धूप में सूखने के लिए रख दे.

टी ट्री ऑयल स्प्रे करें

टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल के गुण पाए जाते हैं इस पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल की मदद से फफूंदी वाली जगह पर स्प्रे करें.

एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन

डिटॉल या सेवलॉन जैसे एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन के जरिए भी फफूंदी को साफ किया जा सकता है.

फफूंदी से कैसे करें बचाव

अगर आप चाहते हैं कि आपके सामान में फफूंदी ना लगे, तो नमी वाली जगह से सामान को दूर रखें या फफूंदी लगने पर इस धूप में सुखाने के लिए रखें.

सामान सुखाकर रखें

मानसून के दौरान लकड़ी की वस्तुओं को अच्छी तरह से धूप दिखाकर सुखा ले. नमी को दूर रखने के लिए टोकरी और सूप को हवादार जगह पर रखें.

एंटी मोल्ड स्प्रे

फफूंदी साफ करने के लिए एंटी मोल्ड स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे मैं हफ्ते में एक बार लकड़ी की वस्तुओं पर जरूर छिड़काव करें.

Next: सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर

Find out More..