Mother's Day 2024: इन तरीकों से मम्मी के इस खास दिन को बना सकते हैं हमेशा के लिए यादगार

Mother's Day 2024: इन तरीकों से मम्मी के इस खास दिन को बना सकते हैं हमेशा के लिए यादगार

Date: May 10, 2024

By: Jyoti Singh Rajput, Bharatraftar

मदर्स डे (Mother's Day) हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जो इस बार 12 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा।

मदर्स डे की शुरुआत साल 1908 में अमेरिका में हुई थी। तब अमेरिकी महिला एना जार्विस की तमाम कोशिशों के बाद इस अहम दिन की शुरुआत हुई थी।

मदर्स डे पर बच्चे गिफ्ट्स, चॉकलेट, फ्लॉवर्स आदि देकर उन्हें अपना प्यार जताते हैं, लेकिन कुछ और भी तरीके हैं जिनके जरिए आप उनके इस दिन को बना सकते हैं खास।

आउटिंग का प्लान बनाएं : मां के साथ इस दिन कहीं घूमने का प्लान बनाएं। क्योंकि मदर्स डे संडे को है। अगर आपकी शनिवार-रविवार को छुट्टी होती है, तो निकल जाएं मॉम के साथ किसी शार्ट ट्रिप

मूवी डेट पर लेकर जाएं: परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियां संभालते हुए खुद को क्या पसंद है, कई बार मांएं यही भूल जाती हैं, तो मदर्स डे पर उन्हें मूवी डेट पर लेकर जाएं।

घर पर रखें पार्टी: किसी वजह से अगर बाहर का कोई प्लान नहीं बन पाया है, तो आप घर पर ही उनके लिए पार्टी प्लान कर सकते हैं। जहां अपने नहीं, बल्कि उनके दोस्तों को इन्वाइट करें।

फेवरेट डिश बनाएं: मॉम की कोई फेवरेट डिश बनाकर भी इस दिन को मजेदार बनाया जा सकता है। आपका ये एफर्ट भी उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। कुकिंग नहीं आती, तो बाहर से ऑर्डर करने का भी ऑप्शन है।

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..