1998 में इस मुस्लिम देश ने अपनी करंसी पर छापे थे भगवान गणेश
Date: Sep 07, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
गणेश चतुर्थी की धूम
देशभर में बप्पा के आगमन को लेकर उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है, ऐसे में बप्पा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी सामने आए हैं जहां एक देश ने अपनी करंसी पर भगवान गणेश को छापा था
ये है वह देश
इंडोनेशिया देश ने अपनी करंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी थी
1998 में छपे थे
इंडोनेशिया बैंक के अनुसार साल 1998 में करंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई थी
2008 में बदलाव
साल 2008 में यह नोट वापस ले लिए गए थे, बैंक ने दावा किया की नोट की सिक्योरिटी में रेगुलर अपडेट करने के लिए ये इन्हें वापस किया गया
कितनी थी कीमत?
इंडोनेशिया ने जिस नोट पर भगवान गणेश को छापा था, उस करंसी की कीमत 20 हजार रुपए थी
अब नहीं दिखते
नोट को बदलने को लेकर वापस मांगने की बात से सरकार ने ₹20 के नए नोट जारी कर दिए और उसे भगवान गणेश की तस्वीर हटा दी
सबसे ज्यादा मुस्लिम
इंडोनेशिया मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, वैसे तो यहां सभी धर्म के लोग रहते हैं लेकिन 87 फ़ीसदी तक मुस्लिम आबादी है
Next: जापान के तलाक़ मंदिर का 600 साल पुराना इतिहास जानते है आप?