त्योहार और सजना संवरना
त्योहार कोई भी हो, महिलाओं को उसमें सजना संवरना काफी ज्यादा पसंद होता है. वही त्यौहार का सीजन शुरू होते ही महिलाएं शॉपिंग भी करने लगती हैं. ऐसे में वह अपनी ड्रेस पर तो ध्यान दे देती हैं, लेकिन मेकअप में खास ध्यान नहीं दे पातीं.