चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए रक्षाबंधन में इस तरीके से करें मेकअप, दिखेंगी सबसे अलग

चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए रक्षाबंधन में इस तरीके से करें मेकअप, दिखेंगी सबसे अलग

Date: Aug 03, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

त्योहार और सजना संवरना

त्योहार कोई भी हो, महिलाओं को उसमें सजना संवरना काफी ज्यादा पसंद होता है. वही त्यौहार का सीजन शुरू होते ही महिलाएं शॉपिंग भी करने लगती हैं. ऐसे में वह अपनी ड्रेस पर तो ध्यान दे देती हैं, लेकिन मेकअप में खास ध्यान नहीं दे पातीं.

कपड़ों के साथ मेकअप जरूरी

खुद पर कौन से कपड़े अच्छे लगेंगे इस चीज का चुनाव करने के साथ स्क्रीन के लिए कौन सा मेकअप अच्छा होगा इस पर भी ध्यान देना जरूरी है. 

ये टिप्स आएंगी काम

आज भारत रफ्तार आपको बताया कि आप कैसे स्किन कॉम्प्लेक्स के साथ किस तरीके का मेकअप करें. जिससे जुड़ी टिप्स आपके काफी कम आने वाली है. 

फेयर स्किन टोन

फेयर स्किन टोन की महिलाओं और लड़कियों को पिंक टिंट फाउंडेशन चुनना चाहिए.

येलोइश स्किन टोन

अगर आपका स्किन टोन यलोइश है, तो आप वेज और ऑरेंज अंडर टोन फाउंडेशन चुन सकती हैं.

फेयर और येलोइश टोन पर मेकअप

इस तरह की स्किन टोन में आइब्रो पेंसिल ब्लैक नहीं बल्कि ब्राउन कलर की इस्तेमाल करें. वहीं ब्लैक आईलाइनर के साथ ब्राउन आईशैडो लगाएं. लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाएं.

डस्की स्किन टोन

इस स्किन टोन के लिए वॉर्म टोन फाउंडेशन चुनना चाहिए. वही कंसीलर में कैरेमल शेड इस टोन के लिए परफेक्ट होगा. 

कैसे करें मेकअप

डस्की स्किन टोन की लड़कियां और महिलाएं आंखों के लिए ब्राइट आईशैडो का शेड चुन सकती हैं. इस स्किन टोन में कॉफी कलर, मोव शेड और डार्क रेड लिपस्टिक शेड काफी अच्छा लगेगा.

वार्म स्किन टोन

इस स्किन टोन के लिए ब्राउनिश शेड के फाउंडेशन इस्तेमाल करने चाहिए. फाउंडेशन खरीदने से पहले अपने हाथ की कलाई में एक बार इसका टेस्ट जरूर कर लें, कि इसका शेड स्किन के साथ जा रहा है या नहीं.

कैसे करें मेकअप

वार्म स्किन टोन वाली महिलाओं और लड़कियों को ब्राउन रंग का ब्लश इस्तेमाल करना चाहिए. जिसके साथ आप हाइलाइटर पाउडर भी यूज कर सकती हैं.

आई मेकअप

वार्म स्किन टोन में आप आंखों का मेकअप हल्के रंगों से कीजिए. आप चाहे तो सिल्वर या कॉपर रंग के आईशैडो चुन सकती हैं. इस स्किन टोन के साथ न्यूड लिपस्टिक शेड काफी जंचते हैं.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..