नई नवेली दुल्हनें जरूर ट्राई करें ये साड़ियां, पति की नहीं हटेगी नजर

नई नवेली दुल्हनें जरूर ट्राई करें ये साड़ियां, पति की नहीं हटेगी नजर

Date: Nov 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वेडिंग सीजन

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में जिन भी लड़कियों की शादी होने वाली हैं या अभी हल फिलहाल में शादी हुई है, तो, ऐसे में उन्हें अपनी ड्रेसिंग में ध्यान देने की जरूरत होती है.

ये साड़ियां करें ट्राई

जो लड़कियां दुल्हन बनने वाली हैं, या जिनकी अभी नई शादी हुई है, उन लड़कियों को कुछ खास तरीके के स्टाइलिश साड़ियां जरूर ट्राई करनी चाहिए.

ब्लैक गोल्डन नेट साड़ी

ब्लैक साड़ी हर लड़की की पहली पसंद होती है. हालांकि शादी ब्याह के मौके पर काले रंग से पहरेज होता है, लेकिन अगर कुछ चेंज चाहिए, या पार्टी में जाना है, तो ये साड़ी ट्राई की जा सकती है.

फ्लोरल प्रिंट नेट साड़ी

आजकल फ्लोरल प्रिंट में नेट साड़ियों का काफी ज्यादा चलन है. इसे पहनकर आप बिल्कुल अप्सरा जैसी दिखेंगी. नई नवेली दुल्हनों को ये साड़ी जरूरी ट्राई करनी चाहिए.

बॉर्डर स्टाइल साड़ी

बॉर्डर वाली साड़ियों का फैशन कभी भी आउट नहीं होता. किसी भी लाइट और सॉफ्ट शेड में बॉर्डर वाली साड़ी को कैरी किया जा सकता है. दुल्हनों पर ये स्टाइल काफी जंचेगा.

फ्लॉवर वर्क साड़ी

रेड साड़ी में फ्लॉवर वर्क के कहने ही क्या. इस तरह की साड़ियां नई दुल्हनों पर खूब सुंदर लगेगी. ये शादी पहनकर आप अपने पति को भी कायल कर देंगी.

गोल्डन प्रिंट साड़ी

लाइट पहनना चाहती हैं, तो रेड कलर में हल्के गोल्डन प्रिंट की साड़ी आपके सादगी भरे लुक पर चार चांद लगा देगी.

सीक्वेंस वर्क साड़ी

नेट की साड़ी के सीक्वेंस वर्क काफी एलिगेंट लुक देते हैं. दुल्हनें इसे ब्लाउज के साथ कैरी करेंगी, तो चांद का टुकड़ा लगेंगी.

Next: सर्दियों के नहाते वक्त ना करें ये गलती, वरना हो सकती है मौत!

Find out More..