नाइट स्किन केयर टिप्स करें फॉलो, चेहरा दिखेगा चमकदार और खूबसूरत

नाइट स्किन केयर टिप्स करें फॉलो, चेहरा दिखेगा चमकदार और खूबसूरत

Date: Aug 23, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्किन केयर

हर मौसम में स्किन केयर बेहद जरूरी होता है, स्किन को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें 

डे एंड नाइट स्किन केयर

हम अपने त्वचा की देखभाल दो तरीके से कर सकते हैं. अगर आप दिन में स्किन केयर नहीं कर पाती, तो रात में जरूर करें

ग्लोइंग स्किन

नाइट स्किन केयर बेहद जरूरी है, रात में हमारे स्किन पोर्स खुले रहते हैं, जिससे पिंपल संबंधित परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.

कैसे करें केयर

आज हम आपको नाइट स्किन केयर के 6 आसान टिप्स बताएंगे. जिसके जरिए आप अपने स्किन का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं.

डीप क्लींजिंग

सबसे पहले फेस से टोनर या नारियल तेल से मेकअप रिमूव करें और फिर फेस को अच्छे से वॉश करें.

एक्सफोलिएशन

रात में स्क्रब भी कर सकती है, इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती है, इस हफ्ते में एक से दो बार कर सकती है.

मॉइश्चराइजर

फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूले, मॉइश्चराइजर से स्क्रीन पर नमी बनी रहती हैं 

फेस स्टीम

फेस स्टीम स्क्रीन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. रात में सोने से पहले इसे कर सकती हैं.

टी ट्री ऑयल

अगर आप पिंपल्स और मुंहासे के जिद्दी दाग धब्बों से परेशान है, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए फेस पर टी ट्री ऑयल लगाएं.

लिप बाम

फेस के साथ-साथ लिप्स की करे केयर भी जरूरी है, रात में सोने से पहले लिप्स पर लिप बाम लगाना ना भूलें.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..