सिर्फ फैशन ट्रेंड नहीं No Shave November, कैंपेन की बड़ी वजह है कैंसर

सिर्फ फैशन ट्रेंड नहीं No Shave November, कैंपेन की बड़ी वजह है कैंसर

Date: Nov 08, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

नो शेव नवंबर

नवंबर का महीना आते ही कई लोगों के शेविंग करना बंद कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों लोग नवंबर में अपनी दाढ़ी और बाल नहीं कटवाते हैं?

क्या है वजह?

यह ट्रेंड तो बहुत लोकप्रिय हो गया है, लेकिन इसकी असली वजह बहुत कम लोग ही जानते हैं। कुछ लोग तो बस फैशन के चक्कर में बिना किसी कारण के इसे फॉलो करते हैं।

कैंसर के विरोध में कैंपेन

दरअसल No shave November एक कैंपेन है जो कैंसर के विरोध में चलाई जाती है| इस कैंपेन को खासतौर पर प्रोस्‍टेट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से शुरू किया गया है क्‍योंकि ये पुरुषों में होने वाला सबसे आम कैंसर होता है|

बच्‍चों ने की शुरुआत

 साल 2007 में अमेरिका के शिकागो में रहने वाले मैथ्‍यू हिल की कैंसर से लड़ते हुए मौत हो गई थी| इसके बाद उनके आठ बच्‍चों ने कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से इस कैंपेन की शुरुआत की और 'मैथ्‍यू हिल फाउंडेशन' नामक संस्‍था बनाई| 

बचाया जाता है पैसा

नवंबर के महीने में लोग बाल कटवाने और शेव बनवाने वाले खर्च को बचाते हैं, और बचे हुए पैसों को 'मैथ्‍यू हिल फाउंडेशन' नामक संस्‍था को दान किया जाता है दान की जमा रकम को उन संस्‍थाओं तक पहुंचाने का काम होता है जो कैंसर से बचाव, इलाज या शोध और जागरुकता के लिए काम कर रही हैं। 

मोवेंबर क्या है?

नो शेव नवंबर की तरह ही मोवेंबर नाम की भी एक कैंपेन चलाई जाती है| इसे साल 2004 में शुरु किया गया था| मोवेंबर कैंपेन के तहत पुरुषों की सेहत और उनके लाइफस्‍टाइल को लेकर जागरुक किया जाता है| इसमें लोग अपनी मूछों को बढ़ाकर कैंपेन को सपोर्ट करते हैं| 

Next: रायता खाने के शौकिन हैं तो चुकंदर का रायता जरूर ट्राय करें, पाचन रहेगा दुरुस्त

Find out More..