भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद

भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद

Date: Dec 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

घर का फ्रिज

फ्रिज तो आजकल हर घर में मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल खाने पीने की चीजों को फ्रेश बनाने और उन्हें स्टोर करने के लिए किया जाता है.

फ्रेश रखे खाना

घर की किचन की जान हमारा फ्रिज खाना फ्रेश रखने में मदद करता है. इतना ही नहीं हम इसमें कई सारी खाने चीजें स्टोर कर सकते हैं.

फ्रिज के ऊपर रखा समान

ऐसा कई बार होता है कि, हम फ्रिज के ऊपर कई चीजें रख देते हैं. कुछ चीजें घर के इस्तेमाल की होती हैं, तो कुछ चीजें सजावट की होती हैं.

वास्तु के अनुसार

वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्रिज के ऊपर रखी कुछ चीजें आपकी और आपके घर की बर्बादी का कारण बन सकती हैं.

रुपए पैसे

कई लोग फ्रिज के ऊपर रुपए रख देते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से धन से जुड़ी हानि होने का डर रहता है.

मेटल की चीजें

अगर आप फ्रिज के ऊपर कोई मेटल की रख देते हैं, तो ये आदत बदल लें. वास्तु के अनुसार ये घर के लिए अशुभ होता है.

सजावट का सामान

फ्रिज के ऊपर कोई शो पीस, गुलदस्ता या फिर पौधा भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु में ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

मेडिसिन

फ्रिज के ऊपर भूलकर भी कोई मेडिसिन नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

दिशा हो सही

घर के किचन में फ्रिज को हमेशा दक्षिण पूर्व या पश्चिम या उत्तर दिशा में रखना चाहिए

Next: सर्दियों के नहाते वक्त ना करें ये गलती, वरना हो सकती है मौत!

Find out More..