एक नहीं, दो नहीं, इन 8 फ्लेवर्स के पॉपकॉर्न का उठाएं मजा

एक नहीं, दो नहीं, इन 8 फ्लेवर्स के पॉपकॉर्न का उठाएं मजा

Date: Sep 27, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

पॉपकॉर्न

आजकल बाजार में कई फ्लेवर के पॉपकॉर्न मिलते हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। आप चाहें तो इन पॉपकॉर्न को घर पर बना सकती हैं। जानते हैं इन डिफरेंट फ्लेवर पॉपकॉर्न की रेसिपीज।

क्लासिक बटर पॉपकॉर्न

 एक बड़े पैन को मध्यम आंच पर गर्म करें। एक बड़ा चम्मच तेल और कुछ पॉपकॉर्न के दाने डाले| जब पॉपकॉर्न फूट रहे हों, तो मक्खन को एक छोटे सॉस पैन या माइक्रोवेव में पिघला लें।जब पॉपकॉर्न का फूटना कम हो जाए, पैन को गैस से हटा लें और पॉपकॉर्न को एक बड़े कटोरे में डालें|

चेडर चीज पॉपकॉर्न

 मक्खन को सॉस पैन या माइक्रोवेव में पिघलाएं और एक बड़े कटोरे में पॉपकॉर्न और चीज पाउडर मिलाएं।अब पिघले हुए मक्खन को इसमें मिलाएं और एक समान कोटिंग के लिए अच्छी तरह से मिक्स करें और स्वादानुसार नमक डालें।

कैरेमल पॉपकॉर्न

सबसे पहले पॉपकॉर्न तैयार करने की विधि का इस्तेमाल कर इन्हें तैयार करें। एक सॉस पैन में चीनी, मक्खन और कॉर्न सिरप मिलाएं। उबाल आने तक मिक्स करें।अब आंच से हटाएं और बेकिंग सोडा और वेनिला एसेंस मिलाए। एक बड़े कटोरे में पॉपकॉर्न के ऊपर तैयार कैरेमेल डालकर अच्छे से कोट करे|

स्पाइसी जेलेपीनो पॉपकॉर्न

सबसे पहले पॉपकॉर्न तैयार करें।फिर एक छोटे सॉस पैन में, मक्खन पिघलाएं और कटे हुए जेलेपिनोस डालें। स्वाद बढ़ाने के लिए 2-3 मिनट तक भूनें।अब पॉपकॉर्न के ऊपर तैयार स्पाइसी बटर छिड़कें और अच्छे से कोट करने के लिए मिक्स करें, स्वादानुसार नमक डालकर सर्व करें।

गार्लिक पॉपकॉर्न

सबसे पहले मक्खन की जगह तेल का इस्तेमाल कर पॉपकॉर्न तैयार करें।अब एक छोटे कटोरे में गार्लिक पाउडर, सूखे हर्ब्स और नमक मिलाएं।फिर पॉपकॉर्न के ऊपर जैतून का तेल और तैयार किया गया मसाला छिड़कें।मसाले को पॉपकॉर्न में मिक्स करने के लिए अच्छी तरह मिलाएं।

ओरियो पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले बिस्किट को अच्छे से क्रश कर लें।फिर एक पैन लें और उसमें पानी गरम करें और व्हाइट चॉकलेट को पिघला दें। चॉकलेट को पिघला कर उसका एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। एक बाउल में पॉपकॉर्न लें और उसमें व्हाइट चॉकलेट मिक्स करें|

मसाला पॉपकॉर्न

मसाला पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन गरम करके पिघला दें।मक्खन पिघलने के बाद पैन में कच्चे मकई के दाने और सभी मसाले डालें। अब बटर को पॉपकॉर्न के साथ अच्छे से मिक्स कर लें।अब एक मिनट तक पॉपकॉर्न को पक जाने दे|

टोमेटो पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तेल गरम करें।इसके बाद गरम तेल में सॉस डालें और टोमैटो सॉस के साथ अच्छे से मिक्स करें।पॉपकॉर्न तयार होने के बाद उसपर काली मिर्च छिड़के और प्लेट में सर्व करें।

Next: यूं ही नहीं पीते रहिए पानी, वजन के हिसाब से जानिए कितना पिएं पानी

Find out More..