ना लें बिल्कुल टेंशन, यहां जानिए इंगेजमेंट में कैसा लुक करें कैरी

ना लें बिल्कुल टेंशन, यहां जानिए इंगेजमेंट में कैसा लुक करें कैरी

Date: Nov 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

इंगेजमेंट लुक

इंगेजमेंट यानि कि सगाई का दिन हर किसी के लिए काफी मायने रखता है. इस दिन लड़कियां सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं. जिसके लिए वो कैसा मेकअप लुक कैरी करें, इस बात को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहती हैं.

मेकअप पर दें ध्यान

इंगेजमेंट में मेकअप लुक सबसे खूबसूरत और यूनिक हो, ऐसी चाहत हर लड़की को होती है.

कैसा हो मेकअप?

आज हम आपको बताएंगे कि, इंगेजमेंट के दिन आप अपने मेकअप लुक को कैसे कैरी करें, ताकि सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट लगे.

न्यूड मेकअप

हैवी मेकअप लुक का अब ट्रेंड खत्म हो चुका है. इंगेजमेंट के दिन न्यूड मेकअप लुक चुनें. ताकि ये दिन और भी खास हो जाए.

नेचुरल लुक

अगर आप चाहती हैं, कि इंगेजमेंट के दिन आप नेचुरल लुक कैरी करें, तो ध्यान रखें कि इसके लिए फाउंडेशन लाइट हो.

हैवी मस्कारा

लाइट और न्यूड मेकअप के लिए आपकी आंखें हाइलाइट होनी चाहिए. इसके लिए हैवी मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं.

हेयरस्टाइल

मेकअप लुक तभी कंप्लीट होता है, जब आपने सही हेस्टाइल किया हो. इस लुक में बाल पीछे की ओर बंधे हुए अच्छे लगेंगे.

गजरा

अपने पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए गजरा कैरी करें. इससे हेयरस्टाइल और भी खिलकर आएगी.

Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Find out More..