भूलकर भी खराब पड़ी इमर्शन रॉड को ना फेंके, घर के कामों में इस तरह करें इस्तेमाल

भूलकर भी खराब पड़ी इमर्शन रॉड को ना फेंके, घर के कामों में इस तरह करें इस्तेमाल

Date: Dec 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

इमर्शन रॉड

जैसे ही सर्दियों के दिन शुरू होते हैं, वैसे ही जिन घरों में गीजर नहीं होता, वहां पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल किया जाने लगता है.

अगर हो जाए खराब

रोज के इस्तेमाल के चलते इमर्शन रॉड जल्दी खराब हो जाती है. तो लोग इसे ठीक कराने के बजाय नया खरीदना ही सही समझते हैं. क्योंकि इसे बनवाना काफी महंगा पड़ता है.

इस तरह करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में भी इमर्शन रॉड खराब हो गई है, तो उसे फेंकने की गलती बिल्कुल भी ना करें. आज हम आपको इसके इस्तेमाल के बारे बढ़िया तरीकों के बारे में बताएंगे.

लैंप

घर में खराब पड़ी इमर्शन रॉड से आप खूबसूरत सा लैंप बना सकते हैं. वो कैसे चलिए जान लेते हैं.

पहला स्टेप

सबसे पहले एक गत्ते की मदद से लैंप कवर बनाएं. फिर एक बल्ब को इमर्शन रॉड से प्लास्टिक के वायर की मदद से बांध दें.

दूसरा स्टेप

फिर गत्ते से ही छोटा सा स्टैंड तैयार करें और उसे रॉड से बांध दें. आपका यूनिक डिजाइन वाला लैंप बनकर तैयार है.

विंड चाइम

घर को अनोखी चीजों से सजाने की बात ही कुछ और होती है. घर की बालकनी को यूनिक तरीके से सजाने के लिए खराब पड़ी इमर्शन रॉड से विंड चाइम बना सकते हैं.

पहला स्टेप

सबसे पहले मोटे गत्ते को एक गोल डिजाइन में काट लें. फिर रस्सी की मदद से इसे रॉड में लटकाएं.

दूसरा स्टेप

इमर्शन रॉड को चारों तरफ से लेस, मोती, लटकन या घुंघरू की मदद से सजा सकते हैं. यूनिक डिजाइन के लिए चम्मचों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गमले का डेकोरेशन

इमर्शन रॉड मजबूत होती है. इस लिए इस पर गमले को सजाना आसान हो सकता है. इससे ग्लैम काफी आकर्षित दिखेंगे.

इस तरह सजाएं मनी प्लांट

मिनी प्लांट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो रॉड से तार को अलग ना करें. लोगों को ये यूनिक आइडिया काफी ज्यादा पसंद आएगा.

Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद

Find out More..