गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस
Date: Dec 07, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
वॉशिंग मशीन
वॉशिंग मशीन आज के समय में लोगों के लिए एक ऐसा साधन बन चुकी है, जो कपड़ों को चमकाने के साथ टाइम की भी बचत करती है.
कपड़ों पर असर
समय बचाने वाली इस वॉशिंग मशीन की एक असलियत ये भी है, कि ये कपड़ों की क्वालिटी को खराब कर देती है.
मशीन में ना धोएं ये चीजें
आज हम आपको बताएंगे कि, ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से आपके कपड़े तहस ना हो जाएंगे.
ऊनी कपड़े
ऊनी कपड़ों को वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए. क्योंकि ऊनी कपड़े मुलायम होते हैं, और मशीन में घूमने की वजह से उनके रेशे निकलने लगते हैं, और वो खराब हो जाते हैं.
रेनकोट
रेनकोट वॉटर प्रूफ होते हैं. वॉशिंग मशीन में धोने से पूरी तरह से खराब हो सकते हैं.
पर्ल वर्क के कपड़े
ऐसे कई कपड़े होते हैं, जिनमें मोती या सिप्पी का वर्क किया रहता है. वॉशिंग मशीन में ऐसे कपड़े धोने से उनके धागे टूट सकते हैं. और कपड़े खराब हो कसते हैं.
लेस लगे कपड़े
लेस लगे कपड़े काफी डेलिकेट होते हैं. वॉशिंग मशीन में घूमने की वजह से ये कपड़े खराब हो सकते हैं.
तेल लगे दाग
अगर किसी कपड़े में तेल या किसी चिकनाहट के दाग लगे हैं, तो ऐसे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए.