अब घर पर ही पाइए सैलून जैसे रेशमी बाल, अभी फॉलो करना शुरू कर दीजिए ये तरीके

अब घर पर ही पाइए सैलून जैसे रेशमी बाल, अभी फॉलो करना शुरू कर दीजिए ये तरीके

Date: Aug 08, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

गीले बाल नाजुक होते हैं और जल्दी टूटते हैं, इसीलिए चौड़े दांतों वाली कंघी इस्तेमाल करें।

गीले बालों पर ब्रश का उपयोग करने से बचें, यह बालों के टूटने का कारण बन सकता है ।

जब आपके बाल सूखे हों तब ही ब्रश का इस्तेमाल करें।

बालों को सुखाने के लिए कॉटन टी-शर्ट इस्तेमाल करें।

बालों का टूटना कम करने और उलझने से रोकने के लिए, जड़ों से सिरे तक, थपथपाते हुए इन्हें सुखाएं।

चिकने बालों के लिए ठंडे पानी से ही बाल धोने चाहिए।

गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिससे बाल रूखे हो जाते हैं और उलझ जाते हैं।

बालों को स्वस्थ बनाने के लिए आप सिल्क से बने तकिया के कवर का उपयोग कर सकती हैं।

बालों में केमिकल प्रोडक्ट और स्ट्रेटनर जैसे उपकरण इस्तेमाल करने से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं।

हफ्ते में एक बार बालों में तेल लगाएं और अगले दिन शैंपू और कंडीशनर की मदद से धो लें।

Next: हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता नारियल पानी, इन लोगों के लिए जहर से कम नहीं

Find out More..