सर्दियों में अक्सर बड़ों से कहते सुना होगा, कि कुछ समय के लिए धूप जरूर सेकनी चाहिए. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि, ऐसा क्यों कहा जाता है.
फायदे
सर्दियों के दिनों में गुनगुनी धूप शरीर को गर्म रखती है. इतना ही नहीं ये शरीर के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होती है. वो कैसे, चलिए जानते हैं.
विटामिन डी
धूप के जरिए शरीर को विटामिन डी मिलता है. जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है. इससे ना सिर्फ हड्डियों को मजबूती बल्कि इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.
मूड करे अच्छा
सूर्य की किरणें शरीर में सेरोटोटिन नाम का हार्मोन बढ़ाती हैं. इससे तनाव कम होता है और मूड काफी अच्छा होता है.
बढ़ाए व्हाइट ब्लड सेल्स
सर्दियों में धूप सेंकने से शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स बढ़ता है. जिससे बीमारियों से लड़ने में काफी हद तक मदद मिलती है.
नींद आए अच्छी
गुनगुनी धूप में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन बनता है. जिससे रात की नींद अच्छी आती है.
दिल रखे सेहतमंद
सर्दियों की गुनगुनी धूप से दिल सेहतमंद रहता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है.
ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
सर्दियों की धूप शरीर को तरोताजा रखती हैं. ब्लड प्रेशर के मरीजों को सर्दियों में धूप जरुर सेकनी चाहिए.
डायबिटीज के लिए अच्छा
सूर्य की किरणों में नाइट्रिक ऑक्साइड नाम का प्रोटीन रिलीज होता है. जो मोटापे को कम करके डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार है.
डीप क्लीनिंग
सूर्य की किरणों में एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं. जिससे स्किन डीप क्लीनिंगकरने में मदद मिलती है. इससे पिंपल्स या स्किन एलर्जी नहीं होती.