ऑफिस वर्किंग गर्ल्स इस तरह  करें स्किन केयर, नहीं होगी परेशानी

ऑफिस वर्किंग गर्ल्स इस तरह करें स्किन केयर, नहीं होगी परेशानी

Date: Jun 12, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

समझें स्किन केयर

गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं. इस स्थिति से बचने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी है.

पिंपल्स का डर

गर्मियों में रोज धूप और गर्मी के संपर्क में आने से पिंपल्स होने का डर बना रहता है.

ऑफिस टाइम

ऑफिस जाती हैं तो आपको कई बातों का ध्यान देना जरूरी है. ताकि गर्मी, धूप, धूल और पसीने की वजह से स्किन को नुकसान ना हो.

ये टिप्स काम के

स्किन केयर रूटीन से जुड़े ये टिप्स आपको स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने में मददगार हो सकती हैं.

चेहरे को क्लीन रखें

ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहले चेहरे को पानी से धोकर क्लीन करें. ताकि उसमें से सारी गंदगी निकल जाए. और चेहरा साफ रहे.

ना छुएं चेहरा

ऑफिस में आप काफी चीजों को छूती हैं, जिनमें जर्म्स होते हैं. ऐसे में चेहरे को बार बार छूने से बचें. इसके साथ ही आंखों में भी हाथ ना लगाएं.

चेहरे को रखें हाइड्रेट

एसी की हवा से चेहरे की नमी सोख जाती है. ऐसे में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए माइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.

सनस्क्रीन ना भूलें

मौसम चाहे कोई भी हो, सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना कभी ना भूलें. इससे स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बची रहती है.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..