घर में पड़ी है कोई पुरानी बाल्टी? इस तरह उसे बना डालिए कपड़े धोने की मशीन

घर में पड़ी है कोई पुरानी बाल्टी? इस तरह उसे बना डालिए कपड़े धोने की मशीन

Date: Nov 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वॉशिंग मशीन

आजकल बाजार में वॉशिंग मशीन की अनगिनत वैरायटी और डिजाइन देखने को मिल जाएगी. जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है.

बाल्टी से बनाएं वॉशिंग मशीन

भारत रफ्तार के जरिए हम आपको एक ऐसे सस्ते से गैजेट के बारे में बताएंगे. जिसकी मदद से आप अपने घर की पुरानी बाल्टी को वॉशिंग मशीन में बदल सकते हैं.

मिनी बकेट वॉशिंग मशीन

ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही जगहों पर आपको मिनी बकेट वॉशिंग मशीन के नाम से ढेरों गैजेट मिल जाएंगे.

इस्तेमाल

मिनी बकेट वॉशिंग मशीन नाम के इस गैजेट का इस्तेमाल आप घर में पड़ी पुरानी बाल्टी को वॉशिंग मशीन बनाने में कर सकते हैं.

कीमत

इस गैजेट की कीमत तकरीबन 2 हजार रुपए के आस पास पड़ सकती है. इसके अलावा इसके ब्रांड के हिसाब से कीमत बढ़ या घट भी सकती है.

ऐसे करेगी काम

मिनी बकेट वॉशिंग मशीन इस्तेमाल बेहद आसान है. इसके लिए आपको किसी खाली बाल्टी की जरूरत होगी. जिसमें इस गैजेट की फिट किया जा सके.

काम की है मशीन

ऐसे कई लोग हैं, जो अपने घर से दूर रहते हैं. और अपने पास ज्यादा सामान नहीं रख सकते. उनके लिए बाल्टी वाली वाशिंग मशीन काफी यूजफुल होने वाली है.

नहीं लगेगा ज्यादा पानी

मिनी बकेट वॉशिंग मशीन में आपको ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें पानी काफी कम लगता है.

कॉपर की मोटर

इस मशीन के अंदर एक कॉपर की मोटर होती है. जिससे पानी घूमता है. इसे खरीदने से पहले उसकी डिटेक्स जरूर जान लें.

Next: आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा

Find out More..