इस दिशा में खोलें बच्चों के स्टडी रूम का दरवाजा, माना जाता है शुभ

इस दिशा में खोलें बच्चों के स्टडी रूम का दरवाजा, माना जाता है शुभ

Date: Aug 28, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्टडी रूम की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीचों-बीच पश्चिम दिशा में स्टडी रूम होना बेहद शुभ माना जाता है, पश्चिम दिशा में बुध, गुरु, चंद्र एवं शुक्र का वास होता है. स्टडी रूम की सही दिशा

इस दिशा में ना रखें टेबल

स्टडी रूम में पूर्व उत्तर दिशा में बच्चों की टेबल रखना शुभ माना जाता है, गलती से भी दक्षिण आग्नेय या उत्तर व्याय की तरफ बैठकर न पढ़े अशुभ माना जाता है.

टेबल की दिशा

बच्चों के कमरे में टेबल हमेशा पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें, पढ़ते वक्त बच्चों का चेहरा पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए.

खिड़की की सही दिशा

स्टडी रूम की खिड़की या रोशनदान पूर्व उत्तर या पश्चिम की ओर खुलने उत्तम माना जाता है.

दरवाजे की सही दिशा

स्टडी रूम का मुख्य दरवाजा पूर्व उत्तर मध्य या पश्चिम में होना बेहद शुभ माना गया है, अगर दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर खुलता है तो वो और भी शुभ होता है.

स्टडी रूम में इन चीजों को न रखें

स्टडी रूम में टीवी, वीडियो गेम, सीडी प्लेयर, रद्दी सामान एवं अखबार, बेकार वस्तुएं न रखें, इसे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.

स्टडी रूम में ये चीज लगाएं

स्टडी रूम में किताबें रखने के लिए उत्तर दिशा में टेबल रखें, इसके अलावा सरस्वती माता के चित्र गुरुजनों के चित्र अच्छे विचारों वाले चित्र रूम में लगाना चाहिए.

Next: बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसी शादी करना चाहते हैं, तो यहां जानिए कितने खर्च में होती है ऐसी शादियां

Find out More..