सिर्फ ब्‍यूटी ट्रीटमेंट नहीं है पेडीक्‍योर, शरीर को मिलते है ये फायदे

सिर्फ ब्‍यूटी ट्रीटमेंट नहीं है पेडीक्‍योर, शरीर को मिलते है ये फायदे

Date: Aug 17, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

पेडीक्‍योर

पेडीक्योर में को अक्‍सर ब्‍यूटी ट्रीटमेंट की तरह ही माना जाता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पेडीक्‍योर शरीर के लिए कितना फायदेमंद है |

ब्‍लड शुगर

ब्‍लड शुगर लेवल को स्थिर बनाए रखना और सही फुट केयर अपनाना डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप एक डायबेट‍िक हैं तो पेडीक्योर, नियमित रूप से पैरों की देखभाल में आपकी मदद करता है. इससे डायबिटिक अल्सर और इनफेक्‍शन के खतरों को कम क‍िया जा सकता है|

अल्सर और फुट इंफेक्शन्स

पेडीक्योर डायबिटिक अल्सर और फुट इंफेक्शन्स को रोकने में मदद कर सकते हैं। पेडीक्योर के दौरान पैरों की त्वचा को साफ और हाइड्रेटेड रखा जाता है। इससे घाव और सूजन का खतरा घट जाता है।

ब्‍लड सर्कुलेशन

पेडीक्योर के दौरान पैरों की मालिश की जाती है, जो आपके ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। ये डायबेट‍िक पेशंट्स के लि‍ए अच्‍छा होता है, क्‍योंकि खराब ब्‍लड सर्कुलेशन के कारण घाव और इनफेक्‍शन ठीक होने में काफी लंबा समय लेते हैं।

फटी एड़ियों की समस्या

नियमित रूप से पेडीक्योर करवाने से फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। पेडीक्योर के दौरान डेड स्किन सेल्स दूर किए जाते हैं। त्वचा पहले की तरह नर्म हो जाती है। डेड स्किन न हटाई जाए तो सेल्स एक जगह जमा होने लगते हैं और कॉर्न बन जाते हैं। 

तनाव

इससे इंसान का तनाव कम होता है, मानसिक दिक्कतो से निपटने में मदद मिलती है और इंसान का मूड ठीक रहता है| 

कब नहीं कराना चाहिए पेडीक्योर?

अगर आपके पैरों, पैरों की त्वचा, या नाखूनों पर कोई कट, संक्रमण या खुला जख्म है तो पार्लर में पेडीक्योर से बचना चाहिए. यद‍ि आपको डायब‍िटीज की वजह से होने वाली न्यूरोपैथी जैसी नर्व डेमेजप परेशानी है, तब भी आपको पेडीक्‍योर नहीं करना चाहिए |

Next: इस चीज से चमक जाएंगी घर की कई चीजें, सिर्फ 1 रुपया होगा खर्च

Find out More..