कब नहीं कराना चाहिए पेडीक्योर?
अगर आपके पैरों, पैरों की त्वचा, या नाखूनों पर कोई कट, संक्रमण या खुला जख्म है तो पार्लर में पेडीक्योर से बचना चाहिए. यदि आपको डायबिटीज की वजह से होने वाली न्यूरोपैथी जैसी नर्व डेमेजप परेशानी है, तब भी आपको पेडीक्योर नहीं करना चाहिए |