कितने सालों तक पितृ दोष रहता है, जाने इसके पीछे की वजह

कितने सालों तक पितृ दोष रहता है, जाने इसके पीछे की वजह

Date: Sep 22, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

शुरुआत

पितृ पक्ष की पितरों की पूजा शुरू हो चुकी है और ये 2 अक्टूबर तक चलेगी, पितृ पक्ष में पितरों को पिंडदान श्राद्ध और तर्पण दिया जाता है

अशुभ परिणाम

शास्त्रों के अनुसार अगर पितृ नाराज हो जाते हैं तो परिवार को कई वर्षों तक पितृ दोष सहना पड़ता है

7 पीढ़ी

ऐसा माना जाता है कि आने वाले 7 पीढ़ियों को पितृ दोष के अशुभ परिणाम को झेलना पड़ता है

विधिवत श्राद्ध

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पितृ पक्ष में पितरों का अच्छे से पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण करना चाहिए जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले

पितृ दोष के कारण

पितृ दोष का कैसे पता चलता है जैसे घर में कोई मांगलिक कार्य न होना संतान ना होना, हर रोज नई समस्या आन पितृ दोष का कारण है

पितृ दोष लगने के कारण

पितृ दोष लगने के कई कारण हो सकते हैं जैसे निर्दोष को सताना पेड़ काटना

पाप कर्म में संलिप्त होना

पाप कर्म में सम्मिलित होने के बाद कुलदेवी की पूजा पाठ ना करें इससे पितृ नाराज हो जाते हैं

ऐसे पाएं पितृ दोष से मुक्ति

अगर आप भी पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो कुत्ते गाय की सेवा करें, पितृ पक्ष में पिंडदान और श्रद्धा करें

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..