कम बोलने की आदत को कैसे अपनाएं: प्रेमानंद महाराज से जाने
Date: Oct 09, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
सवाल
कथा वाचक प्रेमानंद महाराज से सत्संग में एक भक्त ने पूछा महाराज मुझे ज्यादा बोलने की आदत है इस आदत से कैसे छुटकारा पाएं?
नामजप
प्रेमानंद महाराज ने भक्ति से कहा इस आदत से छुटकारा पाने के लिए नाम जप करो
विधि
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जवान को तालु पर लगाकर नाम जप करो इससे काफी फायदा मिलेगा
इच्छा
महाराज ने कहा कि जब ऐसे नाम जप करोगे तो बोलने की इच्छा खत्म हो जाएगी अंदर से ऐसा लगेगा कि हमारा नाम ना छूट जाए
अनमोल
कहते हैं ना वाणी से ज्यादा अनमोल कुछ भी नहीं, अगर आपका कोई शब्द किसी को दुख दे रहा है तो वो वाणी किस काम की
हितकर वचन
प्रेमानंद महाराज कहते हैं बहुत सजाकर, संभालकर, सत्य, हितकर वचन बोले जिससे आपकी वाणी से किसी को दुख न पहुंचे
दुख
प्रेमानंद महाराज कहते हैं बातों को पहले मन में तोलिए की जो मैं बोलने जा रहा हूं, वो शब्द किसी को दुखी ना कर दें
सामर्थ्य
प्रेमानंद महाराज के अनुसार नाम जप मात्र करने से सामर्थ्य आ जाएगी, महाराज कहते हैं विधि अनुसार नाम जप करने से विशेष लाभ मिलेगा
मंगल
प्रेमानंद महाराज के अनुसार जब कभी बोलने का अवसर आए तो पहले मन में सोचो कि मेरे बोलने से उसका मंगल होगा, तो बोल नहीं तो मौन रहें
मधुर वाणी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार नाम जप करने से ऐसी मधुर वाणी हो जाएगी की आनंद ही आ जाएगा
Next: सिक्वेंस साड़ियों को इस तरह करें स्टोर, हर सितारा रहेगा जस का तस
Find out More..