कपड़े धोते वक्त वॉशिंग मशीन में डाल दीजिए सफेद कागज, हैरान कर देगा रिजल्ट
Date: Nov 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सफेद कागज का ट्रेंड
आजकल सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां लोग वॉशिंग मशीन में सफेद कागज डालते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल ट्रेंड
सफेद कागज वाला ये ट्रेंड अब काफी वायल हो गया है. इससे हो रहे फायदों को जानकर लोग काफी दिलचस्पी लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अजब है दावा
ऐसा दावा किया जा रहा है कि सफेद कागज कपड़ों से निकलने वाले रंग को सोख लेता है. जिससे रंग एक कपड़े से दूसरे कपड़े में नहीं चढ़ता.
नये जैसे रहते हैं कपड़े
सफेद कागज हल्के रंग के कपड़ों में दाग नहीं लगने देता. जिससे कपड़े नए जैसे बने रहते हैं.
एब्जॉर्बेशन साइंस
ये तरीका एब्जॉर्बेशन साइंस पर आधारित है. जिसमें कागज में मौजूद फाइबर पानी में घुले हुए रंग को सोख लेते हैं. जिससे कपड़े सेफ रहते हैं.
काम की ट्रिक
ये ट्रिक रंग को लंबे समय तक बनाए रखने में मददगार होती है. जिससे कपड़े की उम्र खुद ब खुद बढ़ जाती है.
कितने काम की ट्रिक
हालांकि ये ट्रिक हर बार पूरी तरह से असरदार नहीं हो सकती. क्योंकिंकिच कपड़ों के रंग ज्यादा पक्के होते हैं. जो पानी के आसानी से घुलते नहीं हैं.
कैसा हो कागज
इस ट्रिक को आजमाने के लिए कागज ऐसा होना चाहिए, जो पानी को आसानी से सोख सके. साथ ही उसमें मौजूद रंगों के कणों को लॉक कर सके.
Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ
Find out More..