कब है रक्षाबंधन? शुभ योग, मुहूर्त में बांधे भाई की कलाई पर राखी
Date: Aug 11, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल 19 अगस्त को उदया तिथि के आधार पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.
कब लग रहा भद्रा
इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. सुबह 5:53 पर भद्र प्रारंभ होगा उसके बाद दोपहर 1:32 तक रहेगा.
विशेषज्ञ अनुसार
कई विद्वानों का मानना है कि भद्रा का वास स्थान पटल या फिर स्वर्ग लोक में है पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए यह अशुभ नहीं होती है. इसे भी शुभ ही माना जाता है.
रक्षाबंधन के दिन शाम में पंचक भी
रक्षाबंधन के दिन शाम में पंचक भी लग रहा है. पंचक शाम 7:00 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5:53 पर खत्म होगा. ये राज पंचक होगा, इसे शुभ माना जाता है.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर में 1:30 से लेकर रात 9:08 तक रहेगा. इस समय के बीच बहन अपने भाईयों को राखी बांध सकती है.
तीन शुभ योग
इस साल रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग बन रहे हैं. पूरे दिन शोभन योग रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5:53 से 8:10 तक है. रवि योग भी 5:53 से 8:10 तक है.
रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते के लिए बहुत खास दिन होता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उसके सलामती और उसके लंबी उम्र की प्रार्थना करती है.
Next: रामा और श्यामा तुलसी में क्या फर्क है? दोनों में से कौन सी तुलसी को घर में लगाना होता है शुभ