इस ट्रिक से आसानी से टूटेगा कच्चा नारियल, बड़े काम का है हैक
Date: Sep 09, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कच्चा नारियल
त्योहारों से लेकर मिठाईयों तक में कच्चे नारियल का इस्तेमाल खूब किया जाता है. लेकिन इसके लिए कच्चे नारियल को तोड़ना सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होता है.
कच्चा नारियल तोड़ना
अक्सर कच्चा नारियल तोड़ने के लिए घर के किसी पुरुष को बुलाना पड़ता है. लेकिन घर में अगर कोई पुरुष नहीं है तो, आप इस ट्रिक की मदद से आसानी से नारियल तोड़ सकती हैं.
पहला स्टेप
कच्चा नारियल को तोड़ने के लिए सबसे पहले उसके ऊपर की सूखी जटा को हटा दें.
दूसरा स्टेप
फिर रसोई में रखी किसी भारी चीज को लें, जिससे नारियल आसानी से तोड़ा जा सके.
तीसरा स्टेप
नारियल के किसी भी हिस्से पर मारने से उसे तोड़ना मुश्किल होता है. इस बात का ध्यान रखें नारियल के उस हिस्से में चोट करें, जहां से वो खुलकर दो हिस्से में हो जाए.
चौथा स्टेप
नारियल के ऊपरी हिस्से में आपको तीन आंख दिखाई देगी. इसके ठीक ऊपर से एक लाइन नजर आएगी. जहां से ये लाइन दिखती है, उसी जगह से नारियल का जोड़ होता है.
पांचवा स्टेप
इसी लाइन पर आप जैसे ही चोट करते हैं, नारियल अपने आप दो हिस्सों में टूट जाएगा. उसके साथ गरी भी आसानी से निकल जाएगी.
ये भी हैं काम की ट्रिक
चलिए अब हम आपको और भी कुछ टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से नारियल तोड़ना आसान हो जाएगा.
गरम करके तोड़ें
कच्चे नारियल को 2 मिनट के लिए गैस में रख दें. उसके बाद ये आसानी से टूट जाएगा.
भारी चीज या बेलन
कच्चे नारियल को तोड़ने के लिए भारी बेलन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे गरी भी आसानी से निकल जाएगी.
Next: केरल में क्यों पहनते हैं सफेद और गोल्डन साड़ी, जानें कासवु साड़ी का इतिहास