सोडा, शिकंजी या चाट के ठेले पर क्यों बिछाया जाता है लाल कपड़ा? यहां जानिए इससे जुड़ी साइंटिफिक वजह
Date: Sep 21, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
लाल कपड़ा
सड़क किनारे मिलने वाले शिकंजी, सोडा या फिर चाट के ठेले में वेंडर्स लाल कपड़ा जरूर बिछाते हैं. या फिर पानी के बर्तन को लाल रंग के कपड़े से लपेटकर रखते हैं.
लेकिन ऐसा क्यों?
क्या आपने कभी सोचा है कि, सब ठेले वाले अपने फूड आइटम्स को लाल रंग के कपड़े से ही क्यों ढकते हैं? लाल के अलावा काला, सफेद या पीले रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
क्या है कारण
भारत रफ्तार के जरिए आज हम इसके पीछे छुपे कारण को जानेंगे.
हैरान कर देगी ये बात
आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि, ठेले पर लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करने के पीछे पूरी तरह साइंटिफिक वजह है.
दूर से आता है नजर
दरअसल लाल रंग काफी दूर से नजर आता है. इसके अलावा ये रंग काफी चटक होता है. जिस वजह से लोगों का ध्यान अपने आप आकर्षित हो जाता है.
ये है वजह
यही असल वजह है जिस कारण वेंडर्स अपने ठेले पर लाल रंग का इस्तेमाल करते हैं.
रंगों का फंडा
ऐसा माना जाता है कि जिस रंग की आवृत्ति जितनी कम होगी वो रंग उतना ही तेज और चमकदार दिखेगा. जिसमें से एक है लाल रंग.
Next: जापान के तलाक़ मंदिर का 600 साल पुराना इतिहास जानते है आप?