रखे हुए स्वेटर से आसानी से हटाएं रोएं, लगने लगेंगे एक दम नए
Date: Nov 12, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सर्दी और ऊनी कपड़े
सर्दी के मौसम ने अपनी दस्तक दे दी है. इस मौसम में लोग अपने रखे हुए पुराने और नए ऊनी कपड़े भी निकालने लगते हैं.
ऊनी स्वेटर में रोएं
रखे रखे ऊनी स्वेटरों में रोएं निकलना आम बात है. ये रोएं नए से नए स्वेटर्स को भी पुराना बना देते हैं. जो देखने में काफी भद्दे लगते हैं.
क्यों आते हैं रोएं?
ऊनी कपड़ों में रोएं इसलिए लग जाते हैं, क्योंकि इनकी सही तरीके से देखभाल नहीं हो पाती. इनकी धुलाई गलत तरीके से होने से इनमें रोएं निकल जाते हैं.
कैसे हटाएं रोएं
अगर आप भी अपने ऊनी कपड़ों में रोएं देखकर परेशान हैं तो आज हम आपको इन्हें हटाने के तरीके बताकर आपकी परेशानी का हल करेंगे.
कंघी
अगर ऊनी कपड़ों में ढेर सारे रोएं लग गए हैं, तो इन्हें हटाने के लिए उनपर कंघी चलाएं. इससे काफी हद तक रोएं हट जाएंगे.
लिंट रिमूवर
लिंट रिमूवर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह काफी कम कीमत में मिल जाएगी. इसके इस्तेमाल से स्वेटर, शॉल या फिर अन्य ऊनी कपड़ों में कर सकते हैं.
गर्म प्रेस
ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए गर्म प्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्म प्रेस को रोएं पर रखें, जिससे रोएं प्रेस पर चिपककर निकल जाएंगे.
रेजर
रेजर की मदद से ऊनी कपड़ों से रोएं हटाए जा सकते हैं. इसके लिए हल्की धार वाला रेजर लें, और कपड़ों पर चलाएं. इससे रोएं निकल जाएंगे.
विनेगर
ऊनी कपड़े या स्वेटर को धोते वक्त उसमें माइल्ड डार्जेंट के साथ विनेगर मिला लें. ऐसा करने से रोएं काफी हद तक निकल जाएंगे.
मोटा टेप
स्वेटर के रोएं पर मोटा टेप छिपकर खींचे. इस ट्रिक से भी रोएं आसानी से निकल जाते हैं.
प्यूमिक स्टोन
प्यूमिक स्टोन अपने रोएं वाले स्वेटर पर हल्के हाथों से रगड़ें. ऐसा करने से रोएं काफी हद तक निकल जाएंगे.
Next: रचानी है गहरे काले रंग की मेहंदी, तो फॉलो करें ये घरेलू उपाय
Find out More..