दिवाली की सफाई में इन 6 चीजों को घर से तुरंत कर दे बाहर

दिवाली की सफाई में इन 6 चीजों को घर से तुरंत कर दे बाहर

Date: Oct 14, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

दिवाली की सफाई

 दशहरा खत्म होते ही लोग दिवाली की तैयारियों में जुट जाते हैं। दिवाली में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और इन दिनों लगभग सभी के घरों में साफ-सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है। जानते है दिवाली के मौके पर कौन कौन सी चीज़े घर से बाहर कर देनी चाहिए| 

टूटा शीशा

वास्तु के अनुसार यदि घर में कोई शीशा टूट गया है, तो उसे दिवाली आने से पहले निकाल दें। मान्यता है कि घर में टूटा शीशा रखने से परिवार पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ सकता है

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान

दिवाली पर घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में घर में किसी भी तरह का खराब व टूटा हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें। इससे दरिद्रता आती है।

बंद घड़ी

वास्तु के अनुसार घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारात्मकता का संचार होता है। ऐसे में दिवाली की साफ-सफाई के दौरान इसे घर से बाहर निकाल दें।

टूटा फर्नीचर

यदि आपके घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखा हुआ है, तो आप इसे बाहर निकाल दें। इसका प्रभाव परिवार की सुख-समृद्धि पर पड़ता है।

खंडित मूर्तियां

वास्तु के अनुसार घर में देवी-देवता की खंडित मूर्ति नहीं करनी चाहिए। इसे दुर्भाग्य का कारण माना जाता है। इसलिए दिवाली आने से पहले खंडित मूर्तियों को पवित्र स्थान में ले जाकर दबा दें।

जंक लगी चीजें

 वास्तु शास्त्र के अनुसार, जंक लगी चीजें घर में वास्तु दोष पैदा करती हैं। इन्हें निकालने से ये दोष दूर होते हैं। इतना ही नहीं, घर में जंक लगी चीजों को रखने से व्यक्ति को राहु और केतु दोष लगता है| 

Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम

Find out More..