रूखी त्वचा को नमी देने के लिए सही बॉडी वॉश और मॉइश्चराइजर का करें चयन

रूखी त्वचा को नमी देने के लिए सही बॉडी वॉश और मॉइश्चराइजर का करें चयन

Date: Oct 20, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सबसे पहले करें ये काम

त्वचा से ड्राइनेस दूर करने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखें, भरपूर मात्रा में पानी पिए सुगंधित साबुन और अल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें

स्किन टाइप के हिसाब से चुनें बॉडी वॉश

हमेशा अपने स्किन के अकॉर्डिंग बॉडी वॉश चुनना चाहिए, रात को अपना चेहरा क्लीन करने के बाद टोनिंग, मॉश्चराइजिंग जरूर करें.

नहाने से पहले स्किन को दें नमी

सर्दियों में स्किन को ड्राइनेस से बचने के लिए नहाने से आधे घंटे पहले नारियल तेल या जैतून तेल को शरीर में लगा लें

सॉफ्ट तौलिया का करें इस्तेमाल

स्किन को इचिंग से बचाने के लिए सॉफ्ट तौलिया का इस्तेमाल करें और शरीर पोंछते समय ध्यान रखें कि त्वचा पर रगड़ न लगे.

नहाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं

नहाने के बाद स्किन को नमी देना ना भूले अपना मनपसंद मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन जरूर लगाएं

ये फेस पैक ट्राय करें

डेली रूटीन में दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा मुलायम रहेगी, साथ ही रंगत में भी निखार होगा.

Next: क्या आपकी भी आपस में जुड़ी हुई हैं आईब्रो? ये शुभ है या अशुभ? जानिए आईब्रो की बनावट से जुड़ी अनसुनी बातें

Find out More..