क्या है नींबू का टोटका करने का सही समय? यहां मिलेंगे सारे जवाब
Date: Nov 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
नींबू का टोटका
नींबू से जुड़े ऐसे कई तरह के टोटके और उपाय हैं, जिनको आजमाने से बिगड़े काम भी बन सकते हैं.
जब ना मिले सफलता
काफी लोगों को कड़ी से कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती, तो ऐसे में नींबू से जुड़ा टोटका आजमाया जा सकता है.
इस दिन करें टोटका
किसी भी काम में सफलता पाने के लिए शनिवार के दिन नींबू से जुड़े टोटके करने की हिदायत दी जाती है.
इस तरह करें टोटका
नींबू से जुड़ा टोटका करने के लिए एक नींबू को दुकान या अपने कार्यस्थल की दीवारों पर स्पर्श कराएं.
फेंके टुकड़े
नींबू को स्पर्श करने के बाद उसके चार टुकड़ों में काटकर चार दिशाओं में अलग अलग दिशाओं में फेंक दें.
नेगेटिविटी का खात्मा
नींबू से जुड़ा ये उपाय करने से आस पास की नेगेटिविटी का खात्मा होता है.
दूर होंगी समस्या
नींबू से जुड़े इन टोटकों को अपनाकर आप लाइफ में चल रही हर तरीके की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
बुरी नजर करे दूर
बुरी से बुरी नजर को दूर करने के लिए सिर से पैर तक सात बार नींबू उतारकर चौराहे में फेंक दें.
Next: आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा
Find out More..