ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत लखनवी लहंगे, करवा चौथ में मिलेगा रॉयल लुक

ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत लखनवी लहंगे, करवा चौथ में मिलेगा रॉयल लुक

Date: Sep 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ

करवा चौथ में महिलाएं खूब सजती और संवरती हैं. जिसकी तैयारी वो काफी दिन पहले से ही करने लगती हैं. बात कपड़ों की हो तो हर महिला इस दिन खास दिखना चाहती है.

पेस्टल लखनवी लहंगे

आजकल पेस्टल कलर काफी ज्यादा ट्रेंड में है. पेस्टल कलर में लखनवी लहंगों की बात की जाए, तो सोने पर सुहागा जैसा होगा. इस करवा चौथ आप भी इस तरह के लहंगे पहनकर अपनी पड़ोसिनों को जला सकती हैं.

ऑफ व्हाइट लखनवी लहंगा

आजकल ऑफ व्हाइट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप ब्राइट कलर पहनकर बोर हो गई हैं, तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह ब्राउन धागों से कढ़ा लहंगा पहन सकती हैं.

पिंक लखनवी लहंगा

करवा चौथ के मौके पर पेस्टल कलर में पिंक कलर काफी ज्यादा अच्छा लगेगा. आपको एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह पिंक लहंगे पर व्हाइट धागों की कढ़ाई वाला ये लहंगा जरूर ट्राई करना चाहिए.

पिस्ता लखनवी लहंगा

पेस्टल कलर में पिस्ता कलर की बात ही कुछ और होती है. ये हैवी लहंगा आपको करवा चौथ में अलग-अलग लुक देगा. इसके साथ आप बैकलेस ब्लाउज पहनेंगी तो सबकी नजरें आप पर ही टिक जाएंगी.

टील ब्लू लखनवी लहंगा

करवा चौथ में वाइब्रेंट लुक के लिए आप एक्ट्रेस हिना खान की तरह लखनवी कढ़ाई किया हुआ टील कलर का लहंगा पहनें.

व्हाइट-ब्लू लखनवी लहंगा

व्हाइट बेस में ब्लू थ्रेड से वर्क किया हुआ लखनवी लहंगा पहनने के बाद और भी खूबसूरत लगेगा. एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस लुक से आइडिया लेते हुए आप नेट पर लखनवी कढ़ाई का दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं.

बेज लखनवी लहंगा

बेज कलर भी इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. देखने में ये जितना रॉयल पहनने में उतना ही ज्यादा एलिगेंट लगता है. करवा चौथ में आप बेज कलर में लखनवी लहंगा पहन सकती हैं. इसके साथ सिल्क ब्लाउज पेयर करें.

लैवेंडर लखनवी लहंगा

करवा चौथ पर आप लैवेंडर कलर के लखनवी लहंगा पहन सकती हैं. इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें. इसके साथ शिफॉन या जार्जेट की चुन्नी पेयर कर सकती हैं.

व्हाइट लखनवी लहंगा

लखनवी कढ़ाई में व्हाइट लहंगा काफी ज्यादा रॉयल लगता है. अगर आप चाहें तो करवा चौथ में व्हाइट धागों में काढ़ा हुआ व्हाइट लहंगा पहन सकती हैं. इसे पहनने के बाद आप बिल्कुल चांद का टुकड़ा दिखेंगी.

हैवी वर्क लखनवी लहंगा

वैसे तो लखनवी वर्क देखने में काफी ज्यादा एलिगेंट लगते हैं. लेकिन आप करवा चौथ में सिमर वर्क के साथ इस तरह का हैवी लखनवी लहंगा पहन सकती हैं. इसके साथ फुल स्लीव्स और डीप नेक का ब्लाउज काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा

Find out More..