मानसून सीजन में फ्रिजी हेयर को कहें गुड बाय , ट्राई करें ये मैजिक हेयर मास्क.

मानसून सीजन में फ्रिजी हेयर को कहें गुड बाय , ट्राई करें ये मैजिक हेयर मास्क.

Date: Aug 13, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मानसून में ड्राई हेयर

बरसात के दिनों में हमारी स्कैल्प नमी को अब्जॉर्ब कर लेती है. जिसकी वजह से बाल ड्राई और फिजी हो जाते हैं.

महंगे प्रोडक्ट्स

वैसे तो बाजारों में तमाम हेयर फॉल से जुड़े प्रोडक्ट्स है. जिसका महिलाएं इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे भी कोई खास रिजल्ट नहीं मिल पाता है.

हेयर ग्रोथ

बालों में केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से हेयर फॉल भी शुरू हो जाते हैं, और बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि हेयर फॉल से जुड़े कुछ घरेलू नुस्खे.

मानसून के लिए बेस्ट है

आज हम आपको हेयर ड्रेसिंग विशेषज्ञ के अनुसार, मॉनसून सीजन में बालों की देखभाल कैसे करें इसके लिए कुछ होममेड हेयर मास्क के बारे में बताएंगे.

केले और शहद का हेयर मास्क

एक कटोरी में एक केले को मैश कर ले अब इसमें दो टेबल स्पून शहद एक टेबल स्पून जैतून का तेल मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स करें. इस मिश्रण को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे, फिर शैंपू कर लें.

एलोवेरा और बादाम तेल हेयर मास्क

एक बॉल में दो टेबल स्पून एलोवेरा जेल एक टेबल स्पून बादाम का तेल और एक टेबल स्पून शहद मिलाएं. इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगे और 30 मिनट के लिए छोड़ दे. शैंपू से अच्छे से धो ले और कंडीशनर लगा लें.

नारियल का तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

एक बॉल में गर्म नारियल का तेल एलोवेरा जेल और दो से तीन बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को मिला लें. इस मिश्रण को अपने बालों में खास तौर पर जड़ों और टिप्स पर लगाकर 30 मिनट तक छोड दें, फिर शैंपू कर ले.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..