मृणाल ठाकुर के फिटनेस का जानिए राज, स्कॉटलैंड में किस तरह रखती है खुद को फिट?
Date: Aug 06, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
मृणाल ठाकुर
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी लाइमलाइट में रहती है. एक्ट्रेस स्कॉटलैंड में खुद को कैसे फिट रखने के लिए क्या कर रही आज हम आपको बताएंगे.
ऐसे रहती है फिट
सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट और योग करती नजर आ रही हैं .
योगासन पोज में दिखी एक्ट्रेस
इस वीडियो में एक्ट्रेस बालासन, त्रिकोणासन, तितली आसन, चक्रासन, धनुरासन और भुजंगासन जैसे कई आसान योग करती नजर आ रही है.
फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
मृणाल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "जब स्कॉटलैंड में हो, ये रिमाइंडर था! कल सुबह उठकर जिम जाओ. अब सो जाओं". वीडियो देखकर फैंस ने खुब तारीफ की.
एरियल योग
एरियल योग का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझें यकीन है मैं उड़ सकती हूं".
फिटनेस का राज
मृणाल हमेशा सोशल मीडिया पर अपने योग करते हुए वीडियो, फोटो शेयर करती रहती हैं. इस तरह योग करके वो खुद को फिट रखती हैं.
कैप्शन में लिखा
योग वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरे लिए योग सिर्फ वर्कआउट नहीं है, बल्कि सेल्फ केयर की तरह है, इसे करने से मुझे शांति मिलती है.
Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत